CM आतिशी ने कहा… ‘मैं चैलेंज करती हूं बीजेपी को, अगर हिम्मत है तो हमलावरों को सख्त से सख्त सजा…’
CM Atishi : दिल्ली के विकासपुरी में पदयात्रा के दौरान आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संजोयक अरविंद केजरीवाल पर हमले की कोशिश की गई. इसके बाद दिल्ली की सीएम आतिशी ने भी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसका आरोप बीजेपी पर लगाया है. वहीं पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भी बीजेपी पर ही इस हमले की कोशिश का आरोप लगाया है.
यह गंदी राजनीति बंद करो
CM आतिशी ने कहा कि मैं चैलेंज करती हूं बीजेपी को… कि अगर हिम्मत है तो जांच करवा कर दिखाओ. हमलावरों को सख्त से सख्त सजा दिलवा कर दिखाओ लेकिन यह हिम्मत बीजेपी में नहीं है क्योंकि यह हमला उन्हीं ने करवाया है. बीजेपी वालों… चाहें अरविंद केजरीवाल जी को जेल में डाल दो या उन्हें परेशान करो, चाहें अपनी गंदी राजनीति से उन पर हमला करवाने की कोशिश करो लेकिन तुम अरविंद केजरीवाल जी को चुनाव में नहीं हरा पाओगे. दिल्ली वाले भारी बहुमत से अरविंद केजरीवाल जी को ही वोट देंगे. अरविंद केजरीवाल जी को ही चौथी बार दिल्ली का सीएम बनाएंगे. इसलिए यह गंदी राजनीति बंद करो.
बिल्कुल स्पष्ट है कि यह हमला बीजेपी ने करवाया
हमले के बारे में पूछने पर CM आतिशी ने कहा, पदयात्रा के दौरान जैसे लोग माला पहनाने आते हैं उसी बीच बीजेपी के कुछ कार्यकर्ता उन्हें माला पहनाने के नाम पर आगे आए. अरविंद केजरीवाल जी के खिलाफ नारे लगाए और उन पर हमला किया. इस हमले में अरविंद केजरीवाल जी को कुछ भी हो सकता था. अगर बीजेपी के उन कार्यकर्ताओं के पास हथियार होते तो उनकी(अरविंद केजरीवाल जी) जान भी जा सकती थी. यह बिल्कुल स्पष्ट है कि यह हमला बीजेपी ने करवाया है. क्योंकि बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उन पर पहले भी हमले किए हैं. इसके बावजूद दिल्ली पुलिस ने एक बार भी हमला करने वालों के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया है.
बीजेपी वाले अरविंद केजरीवाल जी के जान के दुश्मन बन गए : सांसद संजय सिह
वहीं सांसद संजय सिह ने कहा कि बीजेपी वाले अरविंद केजरीवाल जी के जान के दुश्मन बन गए हैं। पहले ED-CBI का इस्तेमाल करके झूठे मुकदमे लिखे, जेल में डाला, इंसुलिन बंद की, जान से मारने की कोशिश की और अब अरविंद केजरीवाल पर भाजपा के गुंडों का हमला। भाजपा केजरीवाल जी को खत्म करना चाहती है। अगर अरविंद केजरीवाल जी को कुछ भी होता है तो उसके लिए भाजपा जिम्मेदार होगी।
यह भी पढ़ें : AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर हमले की कोशिश, बीजेपी पर लगाया आरोप
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप