Advertisement

ऑक्सीजन की कमी से कोई मौत होने की सूचना नहीं- केंद्र सरकार

Health Minister Mansukh Mandviya

Share
Advertisement

नई दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने मंगलवार को राज्यसभा में विपक्ष द्वार ऑक्सीजन की कमी के कारण हुई मौतो के सवालों के जवाब दिया। उन्होंने कहा है कि किसी भी राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों ने ऑक्सीजन की कमी से एक भी व्यक्ति की मौत की सूचना नहीं दी है।

Advertisement

उन्होंने कहा, “देश में स्वास्थ्य राज्यों का विषय है। सभी राज्य एवं केंद्र शासित प्रदेश प्रतिदिन नियमानुसार कोरोना संक्रमण और इससे हुई मौतों की जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को भेजते हैं। फिलहाल राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा ऑक्सीजन की कमी से किसी की भी मौत होने की सूचना नहीं दी गयी है।”

https://twitter.com/AHindinews/status/1417461716036685829?s=20

गौरतलब है कि इससे पहले राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और शिवसेना नेता संजय राउत ने कोरोना से होने वाली मौतों पर सरकार को घेरने की कोशिश की थी।

इसके जवाब में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा, “भारत सरकार कोरोना से हुए मौत के आंकड़ों को नहीं छुपाती बल्कि राज्य सरकारे जो आंकड़ा भेजती हैं उसे कंपाइल कर पब्लिश करती है।”

कोरोना वायरस की तीसरी लहर और महामारी के प्रबंधन से जुड़ी विपक्ष की आलोचनाओं पर मांडविया ने सरकार का जमकर बचाव किया।

उन्होंने कहा, “भाजपा सरकार ने हमेशा कहा है कि किसी भी आपदा को राजनीति की वजह नहीं बनाना चाहिए। कोरोना वायरस जैसी आपदा के दौरान राजनीति नहीं होनी चाहिए। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि जब इस देश के 130 करोड़ लोग एक कदम आगे बढ़ाते हैं तो देश 130 करोड़ कदम आगे बढ़ सकता है।”

“जब तीसरी लहर के बारे में बात होती है तो 130 करोड़ आम लोगों और राज्य सरकारों को एक सामूहिक फैसला करना चाहिए कि तीसरी लहर को भारत में नहीं आने दिया जाएगा। हमारा संकल्प और पीएम मोदी का मार्गदर्शन हमें तीसरी लहर से बचा सकता है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *