Navin Shekharappa Death: कर्नाटक के थे खारकीव में मारे गए भारतीय छात्र नवीन, सीएम बोम्मई ने कहा- शव लाने की करेंगे हर संभव कोशिश

कर्नाटक के मुख्यमंत्री कार्यलय (Karnataka CMO) ने यूक्रेन में हुई भारतीय छात्र की मौत (Indian Student Death in Kharkiv) की पुष्टि करते हुए कहा है कि दिवंगत नवीन शेखरप्पा (Navin Shekharappa) कर्नाटक के हावेरी ज़िले के रहने वाले थे। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक सीएम बासवराज बोम्मई ने हावेरी ज़िले के नवी शेखरप्पा की मौत की पुष्टि की है।
ट्वीट में कहा गया कि मुख्यमंत्री बोम्मई ने मृतक छात्र के पिता से बात की है। नवीन का शव भारत लाने के लिए हर संभव कोशिश की जाएगी। सीएम ने कहा कि विदेश मंत्रालय के अधिकारियों से इस मुद्दें पर बातचीत की जा रही है।
कर्नाटक में राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के आयुक्त मनोज राजन ने बताया कि नवीन शेखरप्पा चलागेरी के रहने वाले थे। मनोज राजन के मुताबिक़ नवीन खारकीव में नज़दीक के स्टोर से कुछ ख़रीदने गए थे। बाद में उनके मित्र को एक अधिकारी का फ़ोन आया कि नवीन की मौत (Indian Student Death in Kharkiv) हो गई है।
यहां भी पढ़ें: यूक्रेन के खारकीव में गोलीबारी में भारतीय छात्र की मौत, विदेश मंत्रालय ने दी जानकारी