भारत में पिछले 24 घंटों में Corona Virus के 2 लाख से ज्यादा नए मामले, जानें मौत का आकंड़ा

नई दिल्ली: देशभर में कोरोना वायरस ने पैर पसार लिए है। अब हालात ये है कि कोरोना संक्रमण (Corona) की रफ्तार रुकने का नाम ही नहीं ले रही है। कोरोना वायरस के नए वेरिएंट की बात करें तो ओमिक्रॉन (Omicron) के केस में भी लगातार बढ़ रहे है।
भारत में पिछले 24 घंटों में Corona वायरस के 2,64,202 नए मामले
आज जारी हुए सुबह आकंड़ों की बात करें तो भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 2,64,202 नए मामले आए और 1,09,345 रिकवरी हुईं। सक्रिय मामलों की संख्या 12,72,073 है। #COVID19 ओमिक्रोन के कुल मामले: 5,753 दैनिक पॉजिटिविटी रेट: 14.78%
देश में आज कल से 16,785 ज़्यादा मामले आए
वहीं आपको बता दें कि देश में आज कल से 16,785 ज़्यादा मामले आए हैं, कल कोरोना वायरस के 2,47,417 मामले आए थे। मिज़ोरम में कोरोना वायरस के 1046 नए मामले सामने आए और कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई। #COVID19 सक्रिय मामले: 8,059 कुल मामले: 1,50,538 कुल डिस्चार्ज: 1,41,914 कुल मौतें: 565