Advertisement

Cyclone Asani को लेकर आंध्र प्रदेश में मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट

Share
Advertisement

Cyclone Asani Update: देश में चक्रवात असानी ने दस्तक दे दिया है। ऐसे में मौसम विभाग ने देश के तटीय इलाकों पर रेड अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग की माने तो तटीय इलाको में आंधी,तेज बारिश के साथ कुछ इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बनते हुए दिखाई दे रहे है। बता दें Cyclone असानी ने पिछले 24 घंटों में भले ही अपना रास्ता बदल दिया हैं। लेकिन मौसम वैज्ञानिकों ने बताया की केई इलाकों में 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं के साथ भारी बारिश भी होगी। जिसे देखते हुए समुद्री इलाकों में NDRF और SDRF ने मोर्चा संभाल लिया है। इसके साथ लोगों को समुद्र से दूर रहने की लगातार चेतावनी दी जा रही है उसके साथ बेवजह घरों से बाहर निकलने के लिए साफ मनाही है। IMD की चेतावनी की अनदेखी करने वाले मछुआरों के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी।

Advertisement

मौसम विभाग ने जारी किए अलर्ट पर बताया कि चक्रवात आज शाम तक विशाखापट्टनम के साथ आंध्र प्रदेश के केई तटीय इलाकों से टकरा सकता है। इसके बाद Cyclone Asani यह पश्चिम बंगाल की खाड़ी तक पहुंच सकता है। हालांकि असानी के भयानक प्रभाव के कारण मौसम विभाग ने आंध्र प्रदेश में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। बता दें तूफान का असर झारखंड, बिहार, छत्तीसगढ़ में भी देखने को मिलेगा। इसके साथ यहां 11 से 13 मई तक बारिश भी होगी। मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट पर आंध्र सरकार ने तूफान से प्रभावित हो सकने वाले 7 जिलों में 454 रिलीफ कैंप बनाए हैं।

असानी तूफान के कारण केवल तटीय इलाके के लोग ही नहीं परेशान हुए है, जबकि इसका असर यातायात पर भी पड़ता हुआ दिखाई दे रहा है। इंडिगो ने तो अपनी सभी फ्लाइट भी रद्द कर डाली हैं। इसके साथ ही मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों के अंदर ही तमिलनाडु के कई हिस्सों में भारी बारिश होने का अनुमान जताया है। आंध्र प्रदेश में रेड अलर्ट के बाद राज्य में बुधवार को होने वाली बोर्ड की परीक्षाएं भी टाल दी गई हैं। Cyclone Asani के चलते NDRF की कुल 50 टीमों को ओडिशा, पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश के लिए रिर्जव पर रखा गया है। इसमें से 22 टीमों को ग्राउंड पर जबकि 28 टीमों को स्थिति से निपटने के लिए राज्यों के भीतर अलर्ट पर रखा गया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें