Lok Sabha Elections 2024: आज BJP की अहम बैठक, जेपी नड्डा करेंगे बैठक की अध्यक्षता

Lok Sabha Elections 2024: आगामी लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा आज नई दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में सभी राज्यों के चुनाव प्रभारियों और सह-प्रभारियों के साथ अहम बैठक करेंगे. बीजेपी सूत्रों के मुताबिक बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ी बैठक करेंगे. साथ ही यह भी बताया है कि बैठक में लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा होगी. सूत्रों के अनुसार बैठक में अमित शाह भी शामिल हो सकते हैं.
लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर होगी चर्चा
सूत्रों ने बताया कि बैठक में लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा होगी। अमित शाह भी बैठक में शामिल हो सकते हैं. साथ ही सभी राज्य चुनाव प्रभारियों को चल रहे सरकारी अभियानों और योजनाओं पर एक रिपोर्ट लाने के लिए कहा गया है.
Lok Sabha Elections 2024: 400 से अधिक सीटों का लक्ष्य
पीएम मोदी ने पिछले दिनों कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि विपक्षी दल के पास उन्हें गाली देने के अलावा कोई एजेंडा नहीं है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, लेकिन कांग्रेस का यह रवैया आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के लिए 400 से अधिक सीट जीतने के संकल्प को और मजबूत करेगा. पीएम से बीजेपी के अपने दम पर 370 लोकसभा सीट जीतने के लक्ष्य का जिक्र करते हुए कहा, ‘वे जितना अधिक कीचड़ उछालेंगे, उतने ही शानदार ढंग से 370 कमल (भाजपा का चुनाव चिह्न) खिलेंगे. मोदी को गाली देने के अलावा कांग्रेस के पास देश के भविष्य के लिए कोई दूसरा एजेंडा नहीं है.
ये भी पढ़ेें-टेक प्रेमियों के लिए खुशख़बरी, 26 फरवरी से हो रही MWC की शुरुआत, ऐसे करवाएं रजिस्ट्रेशन
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए हिन्दी ख़बर ऐप