Advertisement

Himachal Kinnaur Landslide: हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में बड़ा हादसा, भूस्खलन में बस समेत दबी गाड़ियां, कई लोग लापता

Share
Advertisement

किन्नौर। हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में बड़ा हादसा हो गया है। किन्नौर जिले के निगुलसेरी में नेशनल हाईवे-5 पर चील जंगल के पास पहाड़ गिरने से बड़ा हादसा पेश आया है। इस हादसे में एचआरटीसी बस की चपेट में आने की सूचना मिली है।

Advertisement

बताया जा रहा है कि पहाड़ों के गिरने से एचआरटीसी बस मलबे में दब गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर रवाना हो गई है। पहाड़ों के गिरने से कई गाड़ियां मलबे में दब गई हैं। एचआरटीसी बस और कई गाड़ियों में कितने लोग सवार थे, अभी तक इस बारे में कोई सूचना नहीं मिल पाई है। हालांकि घटनास्थल से कई लोग लापता बताए जा रहे है।

प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक, बस के ड्राइ‌वर ने हादसे के बाद घटना स्थल से जानकारी दी है कि बस में कुल 35 से 40 लोग सवार थे। किन्नौर के भावानगर के पास की यह घटना है। बस सड़क से दूर दूर तक नहीं दिख रही है।

सीएम जयराम ने की हादसे की पुष्टि

शिमला में विधानसभा के परिसर के बाहर सीएम जयराम ठाकुर ने घटना की पुष्टि की है। उन्‍होंने कहा कि सिर्फ जानकारी मिली है। बस के अलावा, कुछ गाड़ियां भी दबीं हैं। एनडीआरएफ की टीम को भी अलर्ट पर रखा गया है।

बता दें कि हिमाचल में भारी बारिश के चलते लगातार भूस्खलन हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *