Advertisement

महुआ मोइत्रा ने देश की सुरक्षा से किया खिलवाड़ : अग्निमित्रा पॉल

Share
Advertisement

West Bengal: सवाल पूछने के बदले रिश्वत लेने के आरोपों का सामना कर रहीं टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा कठघरे में हैं। कैश फॉर क्वेरी नाम से चर्चित इस मामले में महुआ के खिलाफ सीबीआई जांच होने की खबरें भी सामने आ चुकी हैं। इस मामले में भाजपा, टीएमसी पर हमले का कोई भी अवसर गंवाना नहीं चाहती। पश्चिम बंगाल की भाजपा विधायक अग्निमित्रा पॉल ने महुआ मोइत्रा के साथ-साथ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा है।

Advertisement

सीबीआई जांच होनी ही चाहिए

पॉल ने कैश फॉर क्वेरी विवाद और इसकी सीबीआई जांच से जुड़े एक सवाल पर कहा कि हमें पता था कि ऐसा होगा। जिसने नकद और दूसरे प्रकार की रिश्वत लेकर देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया है। उसके खिलाफ सीबीआई जांच होनी ही चाहिए।

महुआ ने नकदी के बदले में संसद में सवाल पूछे

मोइत्रा पर संसद पोर्टल की सुरक्षा से समझौता करने का आरोप लगाते हुए बीजेपी विधायक पॉल ने कहा कि तृणमूल सांसद महुआ ने अपना पासवर्ड संसद के बाहर के किसी व्यक्ति के साथ साझा करके देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया है। उन्हें आईडी पासवर्ड साझा नहीं करना चाहिए था। जिसके साथ विवरण शेयर किया गया है, वह व्यक्ति दुबई का नागरिक है। भारत का नहीं। गोपनीय विवरण मिलने के बाद उसने वही किया जिसके बारे में हम सुनते हैं। महुआ ने नकदी के बदले में संसद में सवाल पूछे।

आपके जूते हमारे जूते जैसे नहीं हैं

अग्निमित्रा पॉल का आरोप है कि महुआ ने अध्यक्ष की अनुमति के बिना 14 बार अंतरराष्ट्रीय यात्राएं कीं। उन्हें बताना चाहिए कि इतना पैसा कहां से आया? उन्हें जवाब देना ही पड़ेगा। उन्होंने कहा कि महुआ कह रही हैं कि सीबीआई उनके जूते गिनने जा रही है। हां। बिल्कुल। आपके जूते हमारे जूते जैसे नहीं हैं।

यह भी पढ़ें – Air Pollution: फिर प्रदूषण स्तर में हो रही बढ़ोतरी, ताप संयंत्र मानदंड को नहीं कर रहा पूरा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *