Advertisement

सांसद नवनीत राणा के साथ दुर्व्यवहार पर लोकसभा सचिवालय सख्त, महाराष्ट्र सरकार से मांगी विस्तृत रिपोर्ट

Share

महाराष्ट्र के अमरावती से सांसद नवनीत राणा के द्वारा लोकसभा अध्यक्ष को जेल में दुर्व्यवहार होने को लेकर चिट्ठी लिखे जाने के बाद लोकसभा सचिवायल ने सख्त रूख अपनाया है।

सांसद नवनीत राणा
Share
Advertisement

महाराष्ट्र के अमरावती से सांसद नवनीत राणा के द्वारा लोकसभा अध्यक्ष को जेल में दुर्व्यवहार होने को लेकर चिट्ठी लिखे जाने के बाद लोकसभा सचिवायल ने सख्त रूख अपनाया है। लोस सचिवालय ने राणा द्वारा राज्य पुलिस पर लगाए गए आरोपों के बाद सोमवार को महाराष्ट्र सरकार से 24 घंटे के भीतर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।

Advertisement

बता दें कि सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा को शनिवार को मुंबई में सीएम उद्धव ठाकरे के निजी आवास मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने संबंधी बयान के बाद गिरफ्तार किया गया था। लेकिन दंपत्ति ने एक कार्यक्रम के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुंबई यात्रा का हवाला देते हुए अपने बयान को वापस ले लिया था।

यह भी पढ़ें- सांसद नवनीत राणा की लोकसभा अध्यक्ष को चिट्ठी, पुलिस बोल रहे अपशब्द, हो रहा है अत्याचार

सोमवार को सांसद नवनीत राणा ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर कहा था कि मुंबई पुलिस द्वारा की गई उनकी गिरफ्तारी अवैध है। उन्होंने पुलिस हिरासत में उनके साथ अमानवीय व्यवहार का भी आरोप लगाया है।

उन्होंने दावा करते हुए कहा कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निर्देश पर उनके खिलाफ और उनके पति के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई की गई है। उन्होंने अपने पत्र में मुंबई पुलिस आयुक्त संजय पांडे के खिलाफ कठोर कार्रवाई की भी मांग की है।

राणा पर राजद्रोह का धाराएं लगाई गई

बता दें कि सांसद नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा के खिलाफ भारतीय दंड संहिता का धारा 124ए (राजद्रोह) लगायी गयी है। सांसद ने बिना कारण लॉक-अप में रखने और पुलिस हिरासत में जाति आधारित भेदभाव का आरोप लगाया है।

यह भी पढ़ें- Hanuman Chalisa Raw: सांसद नवनीत राणा को HC की फटकार, रद्द नहीं हुई FIR के खिलाफ याचिका

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *