केंद्र सरकार ने किसानों को गन्ने का लाभकारी मूल्य दिलाने के लिए क्या महत्वपूर्ण कदम उठाए, जानिए

नई दिल्ली: केन्द्रीय मंत्रिमंडल (union cabinet) ने गन्ने (sugarcane) का लाभकारी मूल्य बढ़ाकर दो सौ नब्बे रूपये प्रति क्विंटल (per quintal) कर दिया है। बता दें कि यह अब तक का सबसे उचित और उच्चतम मूल्य है।
मालूम हो कि वाणिज्य, उपभोक्ता मामले, खादय और सार्वजनिक वितरण मंत्री (Minister of Commerce, Consumer Affairs, Food and Public Distribution) पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने बताया है कि मंत्रिमंडल के इस फैसले से पांच करोड़ गन्ना किसानों और उनके आश्रितों को फायदा होगा। पीयूष गोयल ने बातचीत के दौरान बताया है कि इस फैसले का लाभ चीनी मिलों के पांच लाख कामगारों और साथ ही उनसे जुड़ी गतिविधियों में शामिल लोगों को भी मिलेगा।
इससे तमाम किसानों को होगा लाभ
सूत्रों के अनुसार, पीयूष गोयल ने यह भी कहां है कि केन्द्र सरकार (central government) ने किसानों (farmers) को गन्ने (sugarcane) का लाभकारी मूल्य दिलाने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाये हैं। इसके अलावा गन्ने के शीघ्र भुगतान के लिए भी कई महत्वपूर्ण कदम उठाये गए हैं। आगे पीयूष गोयल ने बताया कि गन्ने के निर्यात को बढावा देने के लिए कई कदम उठाये गये हैं। साथ ही सरकार एथनॉल का उत्पादन बढाने के लिए काम कर रही है। जिससे तमाम किसानों को लाभ होगा।