जानिए एक ट्वीट से कैसे छिड़ा सियासी संग्राम!, राघव चड्ढ़ा कल से करेंगे गुजरात दौरा

एक तरफ आम आदमी पार्टी अपने आप को आम आदमी की सरकार बताकर गुजरात की सियासत में एक नया उलट फेर लाने की फिराक में है, लेकिन इसी बीच भाजपा भी अपने सियासी ताकत का अहसास लगातार केजरीवाल सरकार को कराती रहती है। दिल्ली के सीएम का मोदी सरकार पर हमेशा से ही ये आरोप रहा है केंद्र की सरकार सत्ता का दुरूपयोग कर रही है।
चाहें दिल्ली के शिक्षा मंत्री पर लगे आरोप हों या किसी प्रकार का सियासी नाटक, सीएम के हिसाब ये केवल मोदी के राजनीतिक ढ़ांचे में आती गिरावट की खीज निकालने का तरीका है, सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी से कल आप सांसद राघव चड्ढा गुजरात के दौरे पर होंगे जहां वो बड़े व्यापारियों से भी मुलाकात करेंगे इसके साथ गांधी जयंती पर भी कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। उनका मुख्य मुद्दा का युवाओं का उज्जवल भविष्य की नींव कैसे रखी जाएगी
राघव चड्ढ़ा के एक ट्वीट से सियासी हवाएं हुईं तेज
'हम अपने खून से लिखें कहानी ऐ वतन मेरे
— Raghav Chadha (@raghav_chadha) September 30, 2022
करें कुर्बान हंस कर ये जवानी ऐ वतन मेरे'
गुजरात बदलाव मांग रहा है और हर दिन आम आदमी पार्टी के बढ़ते कदम देख भाजपा की नींद उड़ गई है.
हम भगत सिंह के अनुयायी हैं – ना तुम्हारी जेल की दीवारों से डरते हैं ना फांसी के फंदे से.
इंकलाब ज़िंदाबाद https://t.co/jA1BPnoZzg
इसी बीच सियासत के गलियारों में वो चर्चा में तब और आ गए जब उन्होंने एक ट्वीट किया जिसमें बिना किसी का नाम लिए राजनीतिक प्रहार करने की कोशिश की है। जिस ट्वीट को आपको जरूर पढ़ना चाहिए, इतना ही उसी Tweet पर दिल्ली के मुख्यमंत्री ने भी रिप्लाई किया तब से ही राजनीतिक हलचल तेज होती दिखाई दे रही है, पढ़िए ये ट्वीट