केंद्रीय सरकार ने ‘रेलवे कर्मचारियों’ को दिया दिवाली का बोनस गिफ्ट, कैबिनेट की बैठक में लिए गए ये भी फैसले

Share

केंद्र सरकार ने रेलवे कर्मचारियों को दिवाली से पहले बड़ी सौगात दी है। बता दें रेलवे कर्मचारियों के लिए सरकार ने बोनस का एलान किया है। वहीं इसके साथ ही ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के लिए वन टाइम ग्रांट मंजूर किया गया है। हालांकि इसकी जानकारी खुद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कैबिनेट कि बैठक में हुए फैसले के बाद बताया है। दिवाली के मौके पर रेलवे अपने कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दे रहा है। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने रेलवे कर्मचारियों के लिए 78 दिनों के वेतन के बराबर बोनस देने की ऐलान किया  है। वहीं  रेलवे ने  78 दिनों के वेतन के बराबर उत्पादकता से जुड़े बोनस का भुगतान करने का फैसला किया है।

कैबिनेट की बैठक में ये फैसले भी लिए गए

वहीं केंद्रीय मंत्री ने कहा कि दुनिया भर में रसोई गैस की कीमतें बढ़ रही हैं। हालांकि सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों की तेल विपणन कंपनियों को 22,000 करोड़ रुपये का एकमुश्त अनुदान दिया गया है। इसी के साथ पेट्रोलियम पदार्थों की बढ़ती कीमतों का देश के नागिरकों पर बोझ ना पड़े इसके लिए यह फैसला लिया गया है।

इसके साथ ही रेलवे के 11.27 लाख कर्मचारियों को 1,832 करोड़ रुपये का प्रोडक्टिविटी लिंक्ड बोनस दिया जाएगा। यह 78 दिनों का बोनस होगा और इसकी अधिकतम सीमा 17,951 रुपये होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *