पीएम मोदी के भाषण में शामिल एक कथन से कपिल सिब्बल ने जताई सहमति, कहा- ‘परेशान व्यक्ति की रक्षा करना हमारा संवैधानिक दायित्व’

नई दिल्ली। शनिवार को पंजाब में ऐतिहासिक जलियावाला बाग स्मारक के पुर्ननिर्मित परिसर के उद्घाटन के मौके पर दिए भाषण में बोले गये एक कथन की, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने तारीफ की है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाषण में कहा था कि दुनिया में यदि कहीं भी भारतीय नागरिकों को सताया गया, उन्हें किसी भी प्रकार की समस्या हुई है, तो भारत ने आगे बढ़कर उनकी मदद की है। उन्होंने मानवता पर भी जोर दिया। इसमें उन्होंने कोरोना काल और अफगानिस्तान का भी ज़िक्र किया था।
कपिल सिब्बल ने प्रधानमंत्री की बात से सहमत होते हुए कहा कि “यह हमारा संवैधानिक दायित्व है कि जिस व्यक्ति को भी परेशान किया जा रहा हो, हम उसकी रक्षा करें, वह चाहे हिंदू हो या अफगानी या कोई और हो। उन्होंने आगे कहा, ‘पीएम मोदी ने जो कहा, मैं उनकी बात का स्वागत करता हूँ। लेकिन साथ ही ये भी कहता हूँ कि एक निश्चित धर्म के लोगों पर प्रतिबंध नहीं लगाना चाहिए।“
दुनिया में कहीं भी नागरिक संकट में आए, तो भारत मदद के लिए खड़ा रहा है
प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा था, ‘दुनिया में कहीं भी भारतीय नागरिक अगर समस्या में हैं तो भारत अपने पूरे सामर्थ्य से उनकी मदद करने के लिए हमेशा आगे खड़ा रहा है। चाहें वह कोरोना काल हो या अफगानिस्तान का संकट। दुनिया लगातार ये महसूस करती रही है। हम अफगानिस्तान से अपने सैकड़ों मित्र को भारत लाए हैं।’
If Indians are in trouble, anywhere in the world, then India stands up to help them with all its might. Be it the Corona period or the crisis of Afghanistan, the world has experienced it continuously. Hundreds of friends from Afghanistan are being brought to India: PM Modi pic.twitter.com/7djqnBdE5n
— ANI (@ANI) August 28, 2021
आजादी की घटनाओं का चित्रों व 3डी के माध्यम से होगा प्रदर्शन
बता दें पंजाब में जलियांवाला बाग की इमारत को लंबे समय से मरम्मत की आवश्यकता थी। और इसका उपयोग भी बहुत कम था। इसलिए इन इमारतों को फिर से उपयोग में लाने के लिए चार म्यूज़ियम गैलरी बनाई गईं। ये गैलरी आजादी और जलियावाला कांड के दौरान पंजाब में घटित तमाम घटनाओं के ऐतिहासिक महत्वव को दिखाती है। इन घटनाओं को दिखाने के लिए मानचित्रों, चित्रों, 3डी के साथ-साथ कलाएं एवं मूर्तिकलाएं प्रदर्शित की जाएंगी।