राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन दिवसीय बिहार दौरे पर आज दोपहर पटना पहुंचे
नई दिल्लीः राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद आज दोपहर बिहार के तीन दिन के दौरे पर पटना पहुंचे। वहीं राज्यपाल फागू चौहान, विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और कई गणमान्य व्यक्तियों ने हवाई अड्डे पर राष्ट्रपति की अगवानी की।
साथ ही राष्ट्रपति को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। बता दें कि राष्ट्रपति कोविंद कल बिहार विधानसभा के शताब्दी समारोह में हिस्सा लेंगे। इस समारोह को संबोधित करने से पहले राष्ट्रपति शताब्दी स्मारक टावर की आधारशिला भी रखेंगे और विधानसभा परिसर में बोधि वृक्ष का पौधा लगाएंगे।
इसी बीच बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा (Vijay Kumar Sinha) ने बताया कि शताब्दी समारोह के माध्यम से नई पीढी विधानसभा के गौरवशाली अतीत के बारे में जान सकेगी।
जानकारी के मुताबिक दिल्ली लौटने से पहले राष्ट्रपति का शुक्रवार को पटना साहिब में तख्त श्री हरमंदिर साहिब, बुद्ध स्मृति पार्क में विपश्यना केंद्र और खादी मॉल का भी दौरा करने का कार्यक्रम है।