Advertisement

JEE Main 2022: मार्च से शुरू हो सकती है परीक्षा, जानिए आवेदन, पात्रता और संबंधित जानकारी

jee
Share
Advertisement

JEE Main 2022 परीक्षा फ़रवरी के बजाय मार्च से शुरू होने की संभावना जताई जा रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, 2022 में पाँच राज्यों में फरवरी-मार्च में विधानसभा चुनाव होने हैं। जिसके कारण परीक्षाएं प्रभावित हो सकती हैं।

Advertisement

JEE Main 2022 परीक्षा के नए अपडेट के अनुसार परीक्षाएं मार्च, अप्रैल, मई और जून में आयोजित कराए जाने का फैसला लिया गया है।

एनटीए NTA जल्द ही परीक्षा की तारीखों और इससे संबंधित नोटिफ़िकेशन वेबसाइट में जारी करेगा। आवेदन पत्र (JEE Main Application Form) जनवरी में ही दिए जाने की संभावना हैं।

पिछले साल 2021 में फ़ेज़ I की परीक्षा फरवरी से ही शुरू हो गयी थी। चूंकि, इस वर्ष कई राज्यों में चुनाव हैं जिसके बाद शिक्षा मंत्रालय की ओर से जानकारी मिल रही है कि JEE Main परीक्षाओं की तिथियां प्रभावित हो सकती हैं।

आवेदन पत्र भरने से पहले सभी अभ्यर्थी पात्रता ध्यानपूर्वक देख लें। आवेदन पत्र केवल ऑनलाइन माध्यम से ही भरे जाएंगें। किसी अन्य ऑफलाइन माध्यम पर यह सुविधा उपलब्ध नहीं होगी।

वर्तमान में आवेदन की तारीख़ों की शुरूआत होने के संबंध में कोई जानकारी साझा नहीं की गई है। हालांकि, परीक्षा की समयसीमा को देखते हुए ये सम्भावना है कि आवेदन पत्र जनवरी माह से शुरू हो सकते हैं।

JEE Main एक राष्ट्रीय स्तरीय परीक्षा है। जो प्रत्येक वर्ष एनटीए द्वारा चार सत्रों में फ़रवरी, मार्च, अप्रैल और मई में आयोजित कराई जाती है। हालांकि, इस वर्ष परीक्षा में विलम्ब होने ही संभावना है।

एनटीए हर वर्ष उन छात्रों के लिए JEE Main परीक्षा आयोजित करताहै जो देश के IIT, NIT और अन्य निजी कॉलेजों के इंजिनीरिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेना चाहते हैं।

JEE Main परीक्षाएंऑनलाइन माध्यम (online mode) द्वारा आयोजित करायी जायेंगी। परीक्षा पाठ्यक्रम वेबसाइट पर जल्द ही एनटीए द्वारा जारी कर दिया जाएगा।

जानिए JEE Main 2022 आवेदन पत्र कैसे भरें-

  • आधिकारिक वेबसाइट – jeemain.nta.nic.in या nta.ac.in पर जाएं।
  • अबनिजी जानकारी जैसे – नाम, जन्मतिथि, पिता का नामइत्यादि भरें।
  • लॉगिन पासवर्ड बनाने के बादएक यूनीक आवेदन नम्बर जेनरेट होगा।
  • अब लॉगिन करें और अपना आवेदन पत्र ध्यानपूर्वक भरें।
  • अगले स्टेप में, अपनी स्कैन फ़ोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें।
  • अब ऑनलाइन मोड (debit card/ credit card – net banking) द्वारा अपना शुल्क जमा करें और आवेदन पत्र का प्रिंटआउटलें।

NITs/ IITs में प्रवेश के लिए उम्मीदवारों को 12वीं कक्षा में 75% अंक प्राप्त होने चाहिए और B.Arch/ B.Plan में प्रवेश के लिए 50% अंक अनिवार्य हैं।

केवल उत्तीर्ण छात्र ही JEE Main स्कोर स्वीकार करने वाले इंजीनीरिंग कालेजों में प्रवेश लेने और काउन्सलिंग प्रक्रिया में भाग लेने योग्य होंगें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *