Advertisement

भारतीय वायुसेना भी शामिल होगी ऑपरेशन गंगा में, भारतीयों को लेने जाएंगे C-17 विमान

ऑपरेशन गंगा में C-17
Share
Advertisement

केंद्र सरकार ने यूक्रेन में फंसे भारतीयों को सुरक्षित वापसी के लिए ऑपरेशन गंगा अभियान की शुरुआत की है। अब इस अभियान में भारतीय वायुसेना भी शामिल होगी। मंगलवार को पीएम मोदी ने भारतीय वायुसेना को ऑपरेशन गंगा से जुड़ने का आदेश दिया।

Advertisement

ऑपरेशन गंगा अभियान में वायुसेना के जुड़ने से भारतीयों को यूक्रेन से लाने की प्रक्रिया में तेजी आएगी। खबर है कि आज भारतीय वायुसेना के कई सी-17 विमान अभियान के तहत उड़ान शुरू कर सकते हैं।

ऑपरेशन गंगा के तहत अबतक 1500 के आसपास लोगों को भारत वापस लाया गया है। भारत सरकार ने लोगों की स्वदेश वापसी हंगरी, पोलैंड, स्लोवाकिया समेत 5 देशों के रास्ते कर रही है। इस अभियान में और तेजी लाने के लिए केंद्र सरकार ने वायुसेना को भी शामिल होने का निर्देश दिया है।

ऑपरेशन गंगा के तहत अबतक करीब 10 हजार लोगों को वापस लाया जा चुका है। भारत सरकार की ओर से कई कंट्रोल सेंटर भी बनाए गए हैं। यह सेंटर यूक्रेन से लौटने की कोशिश में जुटे भारतीयों की मदद करेगी। इस बीच भारत सरकार की तरफ से भारतीयों के लिए अलग से एडवाइजरी जारी की गई है। युक्रेन में भारतीय दूतावास ने भारतीय नागरिकों को तुरंत ही कीव छोड़ने को कहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *