Advertisement

वैश्विक भुखमरी सूचकांक में भारत की स्थिति ‘बद-से-बदतर’, पाकिस्तान, नेपाल, बांग्लादेश का स्तर भारत से बेहतर

Share
Advertisement

नई दिल्ली: भूख और कुपोषण पर नजर रखने वाली वैश्विक भुखमरी सूचकांक(GHI) की वेबसाइट ने बताया है कि भारत 116 देशों में 101 वें पायदान पर पहूंच गया है। बता दें पहले भारत 94 वें स्थान पर था।

Advertisement

 इस मामले में भारत अपने पड़ोसी देश पाकिस्तान, नेपाल,बांग्लादेश से भी पीछे है। पाकिस्तान (92) ,नेपाल (76), बांग्लादेश (76), म्यांमार (71) भी भूखमरी के खतरनाक स्तर पर हैं लेकिन भारत की तुलना में इन देशों की भोजन सामर्थता अपने नागरिकों के पबेहतर प्रदर्शन प्रति बेहतर है।

वैश्विक भुखमरी सूचकांक(GHI) की वेबसाइट देखें

वैश्विक भुखमरी सूचकांक की वेबसाइट के अनुसार चीन, ब्राजील और कुवैत सहित अठारह देशों ने पांच से कम के जीएचआई स्कोर के साथ शीर्ष स्थान साझा किया है। बता दें ग्लोबल हंगर इंडेक्स में देशों की अल्पपोषण, चाइल्ड वेस्टिंग , चाइल्ड स्टंटिंग और बाल मृत्यु दर के आधार पर निकाला जाता है।

भुखमरी सूचकांक में भारत से भी खराब स्तर वाले देश

भारत के बाद 15 और ऐसे देश हैं जिनकी हालत भारत से भी बदतर है। सबसे अंतिम स्थान सोमालिया को दिया गया है। भारत से निचले पायदान के देशों की सूची पढ़े।

  • पापुआ न्यू गिनी (102)
  • अफगानिस्तान (103)
  • नाइजीरिया (103)
  • कांगो (105)
  • मोजाम्बिक (106)
  • सिएरा लियोन (106)
  • तिमोर-लेस्ते (108)
  • हैती (109)
  • लाइबेरिया (110)
  • मेडागास्कर (111)
  • कांगो (112)
  • चाड (113)
  • मध्य अफ्रीकी गणराज्य (114)
  • यमन (115)
  • सोमालिया (116)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें