Advertisement

Weather Forecast: अगले तीन दिनों में दिल्ली समेत इन राज्यों में होगी झमाझम बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट

Share
Advertisement

नई दिल्ली। करीब दो हफ्ते के बाद दक्षिण पश्चिम मानसून 19 अगस्त से फिर से उत्तर भारत में एकबार फिर सक्रिय होगा। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बुधवार को इस बात की जानकारी दी।

Advertisement

भारत मौसम विज्ञान विभाग यानि की आईएमडी ने कहा कि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के अलग-अलग जगहों पर 19 से 21 अगस्त तक भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान  है।

आईएमडी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पश्चिम उत्तर प्रदेश में 20- 21 अगस्त को बारिश होने का अनुमान जताया गया है। वहीं बिहार के कुछ जगहों पर 20-22 अगस्त को भी भारी बारिश हो सकती है।

वहीं आईएमडी ने कहा कि गुजरात, महाराष्ट्र, ओडिशा, झारखंड, पश्चिम बंगाल के गंगा वाले क्षेत्रों में भी 18 और 19 अगस्त को, मध्यप्रदेश में 18 से 20 अगस्त को, तेलंगाना और छत्तीसगढ़ में 18 अगस्त को बारिश होने का अनुमान है। वहीं पूर्वोत्तर भारत और हिमालय के पश्चिम बंगाल, सिक्किम में अगले दो दिनों तक बारिश होने की संभावना जताई गई है।

दिल्ली के लिए ऑरेंज अलर्ट किया गया जारी

साथ ही भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने उत्तर पश्चिम भारत में मानसून के फिर से दस्तक देने के साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को हल्की बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। ऐसी संभावना जताई गई है कि बारिश की वजह से तीन-चार दिनों में अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस तक नीचे आ जाएगा।

अगस्त के आखिरी 10 दिनों में होगी अच्छी बारिश

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार इस महीने के आखिरी 10 दिन में ‘अच्छी बारिश’ होने की संभावना जताई गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *