Advertisement

‘नई इंदिरा अम्मा कहलाने पर मुझे ज़िम्मेदारियों का एहसास’: प्रियंका गांधी वाड्रा

प्रियंका गांधी वाड्रा महासचिव कांग्रेस

Share
Advertisement

कर्नाटक में चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने तेलंगाना का रुख किया है। पार्टी की ‘युवा संघर्ष’ रैली को संबोधित करने पहुंचीं प्रियंका ने दादी इंदिरा गांधी से तुलना पर बड़ा बयान दिया। गांधी ने कहा, “जब उन्‍हें मुझे नई ‘इंदिरा अम्‍मा’ कहते हैं तो मैं उसे बहुत गंभीरता से लेती हूं। ये मुझे मेरी जिम्‍मेदारियों का एहसास कराता है। ये दिखाता है कि आज भी इंदिरा लोगों की यादों में हैं।” प्रियंका ने इंदिरा को ‘बेहद समर्पित और ईमानदार’ नेता बताया।

Advertisement

प्रियंका ने कहा कि अगर आज भी इंदिरा को याद किया जा रहा है तो इसका मतलब यही है कि लोग चाहते हैं कि कोई ऐसा हो जो उन्‍हीं की तरह उनकी मदद करे। तेलंगाना में रैली को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने खुद को नई ‘इंदिरा अम्‍मा’ कहे जाने पर जमकर बोला। प्रियंका ने कहा कि उन्‍हें नई ‘इंदिरा अम्‍मा’ बोले जाने पर अपनी जिम्‍मेदारियों का एहसास होता है।

वह बोलीं, ‘आप मुझे कहते हैं कि मैं नई ‘इंदिरा अम्मा’ हूं, ये हल्की बात नहीं है। जब आप ऐसा कहते हैं तो मुझे मेरी जिम्मेदारियों का एहसास होता है। कारण है कि आप उस महिला को याद करते हैं जो एक समर्पित और ईमानदार नेता थीं, जो देश के लिए शहीद हो गईं।’

ये भी पढ़ें: Karnataka Election 2023: थम गया कर्नाटक में चुनावी प्रचार, सबकी नजरें 10 मई को मतदान पर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *