राष्ट्रीय

‘नई इंदिरा अम्मा कहलाने पर मुझे ज़िम्मेदारियों का एहसास’: प्रियंका गांधी वाड्रा

कर्नाटक में चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने तेलंगाना का रुख किया है। पार्टी की ‘युवा संघर्ष’ रैली को संबोधित करने पहुंचीं प्रियंका ने दादी इंदिरा गांधी से तुलना पर बड़ा बयान दिया। गांधी ने कहा, “जब उन्‍हें मुझे नई ‘इंदिरा अम्‍मा’ कहते हैं तो मैं उसे बहुत गंभीरता से लेती हूं। ये मुझे मेरी जिम्‍मेदारियों का एहसास कराता है। ये दिखाता है कि आज भी इंदिरा लोगों की यादों में हैं।” प्रियंका ने इंदिरा को ‘बेहद समर्पित और ईमानदार’ नेता बताया।

प्रियंका ने कहा कि अगर आज भी इंदिरा को याद किया जा रहा है तो इसका मतलब यही है कि लोग चाहते हैं कि कोई ऐसा हो जो उन्‍हीं की तरह उनकी मदद करे। तेलंगाना में रैली को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने खुद को नई ‘इंदिरा अम्‍मा’ कहे जाने पर जमकर बोला। प्रियंका ने कहा कि उन्‍हें नई ‘इंदिरा अम्‍मा’ बोले जाने पर अपनी जिम्‍मेदारियों का एहसास होता है।

वह बोलीं, ‘आप मुझे कहते हैं कि मैं नई ‘इंदिरा अम्मा’ हूं, ये हल्की बात नहीं है। जब आप ऐसा कहते हैं तो मुझे मेरी जिम्मेदारियों का एहसास होता है। कारण है कि आप उस महिला को याद करते हैं जो एक समर्पित और ईमानदार नेता थीं, जो देश के लिए शहीद हो गईं।’

ये भी पढ़ें: Karnataka Election 2023: थम गया कर्नाटक में चुनावी प्रचार, सबकी नजरें 10 मई को मतदान पर

Related Articles

Back to top button