Advertisement

सिलेबस से हटा मुग़लों का इतिहास, केरल में अलग से पढ़ाया जाएगा

Representative image

Share
Advertisement

NCERT की किताबों से मुगलों के इतिहास पर हटे चैप्टर को केरल के स्कूलों में अलग से पढ़ाया जा सकता है। केरल स्टेट काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च (SCERT) ने फैसला किया है कि किताबों से जिन हिस्सों को हटाया गया है, उन्हें अलग से पढ़ाया जाना चाहिए। इसके लिए केरल सप्लीमेंट्री किताबें छपवा सकता है। इस मामले में अंतिम फैसला राज्य के शिक्षा मंत्री को लेना है।

Advertisement

इन किताबों से हटेंगे ये चैप्‍टर्स 

NCERT की कक्षा 12वीं की किताब ‘थीम्‍स ऑफ इंडियन हिस्‍ट्री 2’ के चैप्‍टर ‘किंग्‍स एंड क्रॉनिकल्‍स: द मुगल कोर्ट’ को पाठ्यक्रम से हटा दिया गया है। इसके साथ ही कक्षा 11वीं की किताब थीम्‍स इन वर्ल्‍ड हिस्‍ट्री से ‘सेंट्रल इस्‍लामिक लैंड्स’, ‘कंफ्रंटेशन ऑफ कल्‍चर्स’, और ‘द इस्‍लामिक रेवोल्‍यूशन’ चैप्‍टर्स भी हट गए हैं। नागरिक शास्त्र और विज्ञान विषय से भी कई चैप्टर हटाए गए हैं। हालांकि सबसे ज्यादा विरोध इतिहास विषय से चैप्टर्स हटाने को लेकर किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: ऑटो और बस की जोरदार टक्कर, तीन लोगों की मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *