Helicopter Crash: अब तक 11 लोगों की मौत!, देश की निगाहें वेलिंगटन के मिलिट्री अस्पताल पर, पढ़िए सीडीएस विपिन रावत का इतिहास

नई दिल्ली: तामिलनाडु के कून्नूर में सेना प्रमुख बिपीन रावत के Helicopter क्रैश होने के बाद सारे देश की धड़कन जैसे थम सी गई है। इस Helicopter में 14 लोग सवार थे जिसमें से 11 लोगों के मौत की ख़बर आ रही है। हांलाकि 11 लोगों के मौत की अभी आधिकारिक पुष्टि नही की गई है। फिलहाल सीडीएस रावत को तामिलनाडु के वेलिंगटन में मिलिट्री अस्पताल ले जाया गया है। रक्षा मंत्री और वायुसेना अध्यक्ष घटना स्थल के लिए रवाना हो गए हैं।
कौन हैं बिपिन रावत ?
उत्तराखंड में बिपिन रावत का जन्म 16 मार्च, 1958 को हुआ। बिपिन रावत ने 1978 में आर्मी ज्वॉइन की थी।
शिक्षा की बात करें तो बिपिन रावत ने भारतीय सैन्य अकादमी से स्नातक उपाधि प्राप्त की है। मद्रास विश्वविद्यालय से स्ट्रैटेजिक और डिफेंस स्टडीज में भी एम फिल की उपाधि ली है। उन्होंने चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से सैन्य मीडिया अध्ययन में पीएचडी किया है।
देश के पहले सीडीएस रावत की कई पीढ़ियों ने सेना में सेवा दी है। रावत को साल 1979 में मिजोरम में पहली पोस्टिंग मिली थी। सीडीएस रावत कांगो में संयुक्त राष्ट्र की पीसकीपिंग फोर्स की अगुवाई के हिस्सा भी रहें थे। 31 दिसंबर 2016 को उन्हें सेना के प्रमुख का पद सौंपा गया। जनवरी 2020 में बिपिन रावत को सभी सेनाओं का प्रमुख बनाया गया।