Advertisement

NEET परीक्षा में चेकिंग के नाम पर छात्राओं से अंडरगारमेंट उतारने को कहा

Representative Image

Share
Advertisement

NEET UG Exam 2023: रविवार को NEET UG परीक्षा का आयोजन देशभर में विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर हुआ। परीक्षा के दौरान महाराष्ट्र, चंडीगढ़ और पश्चिम बंगाल से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। चेंकिंग के दौरान लड़कियों को ब्रा उतारने पर मजबूर किया गया। कुछ लड़कियों ने कहा है कि परीक्षा केंद्र पर उनसे इनरवियर उतारने को भी कहा गया।

Advertisement

चेन्नई परीक्षा केंद्र में महिला उम्मीदवारों को चेकिंग के दौरान इनरवियर उतारने के लिए कहा गया। चेन्नई में परीक्षा केंद्र पर गए एक क्षेत्रीय पत्रकार ने ट्वीट करके इस घटना की जानकारी दी।

महाराष्ट्र में एग्जाम देने वाली कुछ लड़कियों ने आरोप लगाया है कि उन्हें खुले में कपड़े बदलने के लिए कहा गया। वहीं, पश्चिम बंगाल में लड़कियों का आरोप है कि तलाशी के लिए उन्हें इनरवियर तक खोलने के लिए कहा गया। वहीं कुछ लड़कों के सोने की अंगूठी एग्जाम सेंटर पर उतरवा ली गई।

अंडरगारमेंट्स उतारने को कहा गया

इस घटना की जानकारी एक क्षेत्रीय पत्रकार ने दी है। पत्रकार को ट्रोल्स के विरोध का सामना करना पड़ा। जिसके कारण उन्हें अपना ट्वीट डिलीट कर दिया। बाद में, उन्होंने यह कहते हुए एक स्पष्टीकरण दिया कि जहां तक उन्होंने देखा, आधे से अधिक छात्राएं, जो परीक्षा के लिए आई थीं, उन्होंने अंडरगारमेंट्स नहीं पहनी थी। उन्होंने ट्वीट किया कि मुझसे अश्लील सवाल पूछने वालों को परीक्षा बोर्ड से पूछना चाहिए कि अंडरगारमेंट्स पहनने की अनुमति है या नहीं।

इस घटना के सामने आने पर राज्य के शिक्षा मंत्री अनबिल महेश पोय्यामोझी (Anbil Mahesh Poyyamozhi) ने दावा किया कि सीएम स्टालिन (CM Stalin) पहले ही इस तरह की गतिविधियों की निंदा कर चुके हैं। अंबिल महेश (Ambil Mahesh) ने कहा कि NEET Exam के दौरान जिस तरह से निरीक्षकों ने हर छात्र की हेयरपिन और कपड़े उतारकर उनकी चेकिंग की मुख्यमंत्री इस प्रथा की आलोचना करते रहे हैं।’

ये भी पढ़ें: गलती होने पर मैसेज डिलीट करने की नहीं पड़ेगी जरूरत, Whatsapp पर आया ये New Feature

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *