Advertisement

महादेव ऐप मामले के 18 आरोपियों पर लगा गैंगस्‍टर एक्‍ट

Share
Advertisement

Noida: नोएडा पुलिस ने महादेव ऐप केस में बड़ी कार्रवाई की है। महादेव ऐप के 18 आरोपियों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्‍ट लगाया गया है। वर्ष 2022 में नोएडा की एक सोसायटी से महादेव ऐप से जुड़े आरोपी पकड़े गए थे। उस समय नोएडा पुलिस ने महादेव ऐप को प्रतिबंधित करने के लिए लिखा भी था।

Advertisement

चार्जशीट कर चुकी है दाखिल

महादेव ऐप मामले में नोएडा के थाना 39 में केस रजिस्टर हुआ था। गिरफ्तार आरोपी यूपी के अलग-अलग जगहों के अलावा छत्तीसगढ़ के रहने वाले भी थे। पुलिस इस मामले में चार्जशीट भी दाखिल कर चुकी है।

मुंबई पुलिस ने 32 लोगों के खिलाफ दर्ज की है प्राथमिकी

इस मामले में इस वक्त जमकर राजनीति हो रही है। बीजेपी इस मामले में छत्‍तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल को घेर रही है। मुंबई पुलिस ने भी महादेव ऐप मामले में कुछ लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया है। मुंबई पुलिस ने कथित तौर पर करीब 15000 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के आरोप में इस ऐप के प्रवर्तक समेत 32 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।

सौरभ चंद्राकर पर दर्ज किया है प्राथमिकी

माटुंगा पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक,  2019 से अब तक धोखाधड़ी करने के लिए महादेव ऐप के प्रवर्तक सौरभ चंद्राकर एवं मुख्य आरोपी रवि उप्पल और शुभम सोनी तथा अन्य के खिलाफ मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज की गयी थी।

बीजेपी ने शुभम सोनी का वीडियो किया जारी

ईड़ी ने पिछले हफ्ते दावा किया था कि फोरेंसिक विश्लेषण और एक कैश कूरियर की ओर से दिए गए बयान से चौंकाने वाले आरोप लगे हैं कि महादेव सट्टेबाजी ऐप प्रमोटरों ने अब तक छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री को लगभग 508 करोड़ रुपये का भुगतान किया है। और यह जांच का विषय हैं।

बीजेपी ने शुभम सोनी का एक वीडियो जारी किया। जिसमें कहा गया कि वह ऐप का मालिक है और उसके पास छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल को अब तक 508 करोड़ रुपये का भुगतान करने के साक्ष्य हैं।

यह भी पढ़ें – दीपावली पूजा: 700 सालों में पहली बार बना राजयोग, पूजा मुहूर्त दोपहर 1:15 से लेकर रात 2:32 तक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *