Advertisement

वित्त मंत्रालय ने 19 राज्यों के ग्रामीण और शहरी स्थानीय निकायों के स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए राशि जारी की

Share
Advertisement

नई दिल्लीः पंद्रहवें वित्त आयोग की सिफारिशों के अनुसार वित्त मंत्रालय के व्यय विभाग ने 19 राज्यों के ग्रामीण और शहरी स्थानीय निकायों के लिए स्वास्थ्य के क्षेत्र में आठ हजार चार सौ 53 करोड़ रुपये से अधिक की राशि जारी की है।

Advertisement

जानकारी के मुताबिक आयोग ने 2021-22 से 2025-26 की अवधि के लिए स्थानीय निकायों को कुल लगभग 4 लाख 28 हजार करोड़ रुपये के अनुदान की भी सिफारिश की है। जिसमें स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए 70 हजार 51 करोड़ रुपये का अनुदान है।

इसके साथ ही चालू वित्त वर्ष में स्वास्थ्य अनुदान के लिए 13 हजार 192 करोड़ की राशि जारी की गई है। साथ ही इसमें ग्रामीण स्थानीय निकायों के लिए 8,273 करोड़ रुपये और शहरी निकायों के लिए 4,919 करोड़ रुपये शामिल है।

वित्त मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया है कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के जरिए से शेष नौ राज्यों से उनके प्रस्ताव प्राप्त होने के बाद स्वास्थ्य अनुदान राशि जारी की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *