Advertisement

किसान चाहते हैं कि बार-बार सूखा पड़े ताकि कर्ज हो माफ : शिवानंद पाटिल

Share
Advertisement

Karnataka : राज्य के चीनी और कृषि विपणन मंत्री शिवानंद पाटिल ने अपने विवादित बयान में कहा कि किसानों की इच्छा है कि राज्य में बार-बार सूखा आए। ताकि, उनकी कर्ज माफी हो जाए। विपक्षी बीजेपी ने इसे किसान समुदाय के लिए अपमान करार देते हुए कहा कि उन्हें मंत्रालय से हटाना चाहते हैं।

Advertisement

मुख्यमंत्री बीज और खाद भी देते हैं

बेलगावी में एक कार्यक्रम में पाटिल ने कहा कि कृष्णा नदी का पानी मुफ्त है, करंट भी मुफ्त है। मुख्यमंत्री बीज और खाद भी देते हैं। किसान फिर भी यही चाहेंगे कि बार-बार सूखा पड़े। क्योंकि, उनका कर्ज माफ कर दिया जाएगा। लेकिन, आप लोगों को इस तरह की इच्छा नहीं रखनी चाहिए। अगर आप ऐसी इच्छा नहीं भी करेंगे तो भी तीन-चार सालों में एक-बार सूखा पड़ ही जाएगा।

शिवानंद पाटिल ने क्या कहा?

इस बात को ध्यान में रखते हुए कि कर्नाटक अब तक के सबसे बड़े सूखे में से एक का सामना कर रहा है और मुख्यमंत्री सिद्दरमैया ने पहले ही मध्यम अवधि के कर्ज के ब्याज को हटा दिया है, मंत्री शिवानंद पाटिल ने कहा कि कुछ मुख्यमंत्रियों ने अपने आप ही कर्ज माफ कर दिए हैं। मुझे यह बताने की जरूरत नहीं कि सिद्दरमैया, कुमारस्वामी या येदियुरप्पा ने पहले कभी कर्ज माफ किया है या नहीं।

सरकार किसानों का बचाव करेगी

पाटिल ने आगे कहा कि किसान जब भी मुश्किल में होंगे सरकार उनका बचाव करेगी। लेकिन, ऐसा हमेशा कर पाना मुश्किल है। उल्लेखनीय है कि पाटिल ने ही विगत सितंबर में विवादित बयान दिया था कि किसानों की आत्महत्या के मामले तभी से बढ़ गए है जब से मृतकों के रिश्तेदारों का मुआवजा दो लाख रुपये से बढ़ाकर पांच लाख रुपये कर दिया है। कर्नाटक सरकार के मंत्री पाटिल के इस बयान को गैर जिम्मेदाराना बताते हुए प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र ने राज्य की कांग्रेस सरकार पर कड़ा प्रहार किया।

यह भी पढ़ें – Margashirsha Purnima 2023: इन 4 राशियों के शुरू होंगे अच्छे दिन, बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *