Advertisement

दिवाली से पहले किसानों को मिला तोहफा, रबी फसलों की बढ़ाई गई MSP, गेहूं – 2125 रुपये/क्विंटल

Share
Advertisement

आज मोदी सरकार की केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बड़ा फैसला लेते हुए दिवाली से ठीक पहले 6 रबी फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी MSP बढ़ने को मंजूरी दे दी है।

Advertisement

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कैबिनेट बैठक के बाद हुई मीडिया ब्रीफिंग में बताया कि केंद्र सरकार ने गेहूं की एमएसपी 110 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ा दी है। इनमें गेहूं के अलावा, चना, मसूर, सूरजमुखी और सरसों शामिल हैं। इस फैसले से किसानो को बढ़ी राहत मिलने के अलावा उनकी इनकम और प्रोडक्शन के बढ़ने की भी उम्मीद है।

इस फैसले के तहत गेहूं की MSP 110 रुपये प्रति क्विंटल बढ़कर अब रबी सीजन 2023-24 के लिए 2,125 रुपये प्रति क्विंटल हो गई है। वहीं जौ का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) 100 रुपये प्रति क्विंटल बढ़कर अब 1735 रुपये प्रति क्विंटल हो गया है। जानकारी के लिए बता दें कि केंद्र सरकार ने चना की एमएसपी में 105 रुपये, जबकि मसूर की एमएसपी में 500, सरसो की 400 और सूरजमुखी के एमएसपी में 209 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोत्तरी की है।

पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की कैबिनेट कमेटी (CCEA) की बैठक में न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) बढ़ाने का यह निर्णय लिया गया।

MSP यानी मिनिमम सपोर्ट प्राइस वह दर है, जिस पर सरकार किसानों से अनाज खरीदती है। फिलहाल सरकार खरीफ और रबी दोनों मौसमों में उगाई जाने वाली 23 फसलों के लिए एमएसपी तय करती है।

रबी (सर्दियों) फसलों की बुवाई खरीफ (गर्मी) फसलों की कटाई के तुरंत बाद अक्टूबर में शुरू होती है और इसमें गेहूं और सरसों रबी की प्रमुख फसलें हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *