साऊदी तेल निर्माता कंपनी अरामको से करार टूटने के बाद रिलायंस के शेयरों में चौतरफ़ा गिरावट

देश के शेयर मार्केट में पिछले कुछ दिनों से गिरावट देखने को मिल रही है। सोमवार को शेयर बाज़ार खुलने के बाद भी ये सिलसिला जारी रहा।
हफ्ते के पहले ही दिन 30 प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 1170.12 प्वॉयंट गिरकर 58,465.89 पर बंद हुए।
जबकि निफ्टी 348.25 अंक फिसलकर 17,416.55 पर पहुंच गया है।
गिरने वाले शेयरों में रिलायंस इंडस्ट्रीज़, बजाज फाइनांस और कोटक बैंक के शेयर मुख्य हैं।
हाल ही में रिलायंस इंडस्ट्रीज की ओर से साऊदी तेल निर्माता कंपनी अरामको को अपने 20 फीसदी शेयरों को बेचने का करार किया गया था।
लेकिन बाद में ये करार रिलायंस की ओर से रद्द कर दिया गया।
जिसका सीधा असर सोमवार को बाज़ार खुलते ही देखने को मिला।
सेंसेक्स बाज़ार खुलते ही कंपनी के शेयरों में 4 फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई।
इसके अलावा बजाज फिनसर्व, NTPC, SBI और TITAN के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई।
वहीं भारती एयरटेल के प्रीपेड प्लान में इजाफे की घोषणा के बाद कंपनी के शेयरों में तेज़ी आई है।
साथ ही एशियन पेंट्स, पावरग्रिड और इंडसलैंड बैंक के शेयरों में भी उछाल आया है।
यहां भी पढ़ें: Bharti AIRTEL के ग्राहकों के लिए बुरी ख़बर, कंपनी ने टैरिफ़ प्लान में किया 20 से 25 फ़ीसदी