Advertisement

भारत ने कनाडाई नागरिकों के लिए E-Visa सेवा फिर से शुरू की

E Visa Service for Canada
Share
Advertisement

E Visa Service for Canada: समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, दो महीने की रोक के बाद भारत ने कनाडाई नागरिकों के लिए ई-वीजा सेवा को बहाल कर दिया है. बीते सितम्बर में कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के भारत पर हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के आरोपों के बाद भारत ने ये रोक लगा दी थी.

Advertisement

निज्जर की हत्या के बाद बढ़ा था तनाव

कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने आरोप लगाया था कि खालिस्तान समर्थक हरदीप सिंह निज्जर की ब्रिटिश कोलंबिया में 18 जून को हुई हत्या में भारतीय एजेंटों का हाथ हो सकता है.

भारत ने बयान को बताया था बेतुका

इसके बाद भारत और कनाडा के बीच तनाव गहराता चला गया था. फिर भारत ने ट्रूडो के अरापों को बेतुका बताते हुए इन्हें ख़ारिज कर दिया था.

E Visa Service for Canada: वीजा पर लगाई गई थी रोक

बढ़ते तनाव के बाद नई दिल्ली ने कनाडाई नागरिकों के लिए वीज़ा देने के काम को अस्थाई रूप से बंद करने की घोषणा की और कनाडा से दिल्ली में अपने राजनयिकों की संख्या कम करने को कहा.

E Visa Service for Canada: भारत विरोधी तत्वों पर कार्रवाई की मांग

भारत ने कनाडा ने चरमपंथियों और वहां से काम कर रहे भारत विरोधी खालिस्तानी तत्वों पर कड़ी कार्रवाई करने को कहा था.

गौरतलब है कि निज्जर को भारत ने 2020 में चरमपंथी घोषित किया था. कनाडा में मौजूद भारतीय दूतावास कई तरह के वीज़ा जारी करता है. इनमें एंट्री वीज़ा, बिज़नेस वीज़ा, टूरिस्ट वीज़ा, रोज़गार वीज़ा, मेडिकल वीज़ा, फ़िल्म वीज़ा, स्टूडेंट वीज़ा और कॉन्फ़्रेंस वीज़ा शामिल है.

पिछले महीने ही भारत ने एंट्री वीज़ा, बिज़नेस वीज़ा, मेडिकल वीज़ा और कॉन्फ़्रेंस वीज़ा को बहाल किया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें