Advertisement

मेरे नाम के साथ ना लगाएं आदरणीय, जी और श्री जैसे शब्द : पीएम मोदी

Share
Advertisement

New Delhi : संसद भवन में हुई बीजेपी की संसदीय दल की बैठक में 3 राज्यों की जीत का जश्न मनाया गया। इस दौरान भाजपा सांसदों ने पीएम मोदी का स्वागत किया। संसदीय दल की बैठक को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के चुनावों में जीत अकेले मोदी की जीत नहीं है, बल्कि यह सभी कार्यकर्ताओं की जीत है।

Advertisement

‘मोदी जी’ की बजाय सिर्फ मोदी बुलाए

वहीं VIP कल्चर के खिलाफ खड़े पीएम ने अपनी पार्टी के सांसदों को हिदायत देते हुए कहा कि उन्हें ‘मोदी जी’ की बजाय सिर्फ मोदी बुलाए। जनता उन्हें सिर्फ मोदी के नाम से जानती है। इसलिए, उन्हें मोदी जी के नाम से बुलाकर जनता से दूर मत करें। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उनके नाम के साथ आदरणीय, श्री और जी जैसे संबोधन का उपयोग नहीं किया जाना चाहिए।

यह जीत सिर्फ दिल्ली में बैठे नेताओं की नहीं है  

पीएम मोदी ने कहा कि यह जीत सिर्फ दिल्ली में बैठे नेताओं की नहीं है। बल्कि उन कार्यकर्ताओं की है, जिन्होंने पार्टी की और जनता की सेवा करने के लिए अपनी जिंदगी तक खपा दी।

विश्वकर्मा योजना को जन-जन तक पहुंचाएं

संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी ने विश्वकर्मा योजना पर जोर देते हुए कहा कि सभी सांसद इसे जन-जन तक पहुंचाने के लिए काम करें। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जो केंद्रीय योजनाएं हैं, उसे लेकर आम जनों तक सभी सांसद जाएं। संकल्प यात्रा सफल हो इसके लिए सभी सांसद अपने-अपने क्षेत्र में कार्यकर्ताओं के साथ संपर्क करें और खुद भी मैदान में उतरें। उन्होंने सांसदों से कहा कि सभी सांसद कार्यकर्ताओं के साथ टीम बनाकर अपने-अपने इलाकों में विक्सित भारत यात्रा निकालें और खुद भी उसमें भाग लें।

यह भी पढ़ें – हत्यारोपी मां से बच्चों ने फेरा मुंह, बोले, इन्हें मिले पापा के कत्ल की सजा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *