Advertisement

डेरेक ओ’ब्रायन ने फिर साधा PM पर निशाना, मोदी और उनके मंत्रियों पर TMC सांसद ने बरसाई सवालों की झड़ी

Derek O'Brien

Share
Advertisement

नई दिल्ली: मानसून सत्र में विपक्षियों द्वारा हमले के बाद भी TMC की ओर से प्रधानमंत्री और सरकार पर लगातार बयानबाजी के तीखे हमले जारी हैं। तृणमूल कांग्रेस ने हाल ही में समाप्त हुए मानसून सेशन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके मंत्रियों पर निशाना साधा है। साथ ही सरकार से 9 सवालों के जवाब भी मांगे हैं।

Advertisement

टीएमसी के राज्यसभा से सांसद डेरेक ओ’ब्रायन ने PM मोदी और सरकार पर एक बार फिर सवाल बरसाए हैं। उन्होंने एक वीडियो के माध्यम से उनसे अलग-अलग मुद्दों पर नौ सवाल पूछे हैं।

सरकार पर सवालों की झड़ी

उन्होंने सबसे पहला सवाल पूछा कि प्रधानमंत्री ओबीसी बिल पर बहस के समय सदन में मौजूद क्यों नहीं थे?

सासंद ओ’ब्रायन ने सीधे-सीधे प्रधानमंत्री से पूछा, “पूर्व प्रधानमंत्री देवेगौड़ा जी मौजूद थे, मनमोहन सिंह भी थे? प्रधानमंत्री मोदी कहाँ थे?”

इसके अलावा टीएमसी सांसद ने ये भी दावा किया है कि मोदी ने पिछले पांच सालों में राज्यसभा में पूछे गए एक भी प्रश्न का उत्तर नहीं दिया है।

उन्होंने कहा, “आपने पिछले पांच वर्षों में विपक्ष के किसी भी सवाल का जवाब देने की जहमत क्यों नहीं उठाई? जबकि मनमोहन सिंह ने 22 सवालों के जवाब दिए थे।”

ब्रायन ने सरकार पर एक दफा फिर से आरोप लगाया कि विपक्ष को पेगासस और कृषि क़ानूनों के मामलों पर संसद के दोनों सदनों में नहीं बोलने दिया गया।

अगले सवाल में उन्होंने पूछा कि संसद का सत्र समय से पहले क्यों समाप्त कर दिया गया?

एक सवाल में सांसद ने ये भी जानना चाहा कि लोकसभा के उपाध्यक्ष का पद पिछले दो वर्षों से खाली क्यों है?

अपने आख़िरी प्रश्न में डेरेक ओ’ब्रायन ने कैबिनेट मंत्रियों को भी नहीं बक्शा। उन्होंने मंत्रियों पर निशाना साधते हुए पूछा, “संसद को चलाना किसकी ज़िम्मेदारी होती है? सरकार की या विपक्ष की? सरकार किसके लिए जवाबदेह है लोगों के लिए। हम लोगों के लिए जवाबदेह हैं।”

संसद के मानसून सत्र के समय से पहले खत्म किए जाने और आख़िरी दिन हिंसा की ख़बरों पर सफ़ाई देने के लिए केंद्र सरकार के 8 मंत्रियों ने एक साथ प्रेस कॉन्फ़्रेंस की थी।

डेरेक ओ’ब्रायन ने इन मंत्रियों को चुनौती देते हुए कहा था कि वो उनके बस एक सवाल का जवाब देकर दिखाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *