Cricket: कप्तानी को लेकर टीम इंडिया दो फाड़ ! पूर्व कप्तान ने दिया यह बड़ा बयान, जानिए

कप्तान को लेकर टीम में दरार !
पूर्व कप्तान ने दिया बड़ा बयान
भारतीय क्रिकेट टीम दक्षिण अफ्रीका दौरे पर गुरूवार को रवाना हो जाएगी. रवाना होने से पहले टीम में सबकुछ ठीक ठाक नहीं चल रहा है. पहले रोहित शर्मा टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं. अब विराट कोहली के वनडे सीरीज से बाहर होने की अटकलें लगाई जा रही है. रोहित और विराट की अटकलों वाली खबरों के बीच पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने बड़ा बयान दिया है.
टीम के लिए सही ख़बर नहीं आ रही- अजहर
पूर्व कप्तान अजहर का कहना है कि जिस तरह की ख़बर सामने आ रही है. वह भारतीय क्रिकेट के लिए ठीक नहीं है. रोहित का टेस्ट सीरीज से बाहर हो जाना और उसके बाद विराट का ब्रेक ले लेना. इस बात की पुष्टि करता है कि टीम में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. पूर्व कप्तान का कहना है कि कोहली के ब्रेक लेने का समय गलत है.
ब्रेक लेने का समय गलत
ट्वीट करते हुए क्रिकेटर से राजनेता बने मोहम्मद अजहरुद्दीन ने कहा कि, इस समय कोहली के ब्रेक लेने से टीम में दरार की अटकलें तेज हो जाएगी, उन्होंने कहा कि ब्रेक लेने में कोई बुराई नहीं है, बस यह समय ठीक नहीं है. इस समय विराट कोहली को टीम के साथ होना जरूरी है.
आपको बताते चले कि बीते साल भी विराट कोहली ने बेटी वामिका के जन्म वाले दिन ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज बीच में ही छोड़ दी थी. एडिलेड टेस्ट के बाद कप्तानी अजिंक्य रहाणे ने संभाली थी और भारत ने ऑस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी.