Advertisement

Covid: देश में बढ़ रहा रहा कोरोना, 11 राज्यों में नए स्वरूप जेएन.1 के मिले सैंपल

Share
Advertisement

Covid: बीते कुछ हफ्ते से देश में कोरोना के नए वेरिएंट जेएन-1 (JN-1)  के मामले बढ़ते जा रहे हैं। जेएन-1 के मामले देश में बढ़ते जा रहे हैं। बीते एक सप्ताह में जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए आए मरीजों के सभी सैंपल में यह नया उप स्वरूप मिला है। जेएन-1 दुनिया के अलग-अलग 40 देशों में फैल रहा है। साथ ही देश के 11 राज्यों में कोरोना बढ़ रहा है।

Advertisement

भारत के जीनोमिक्स कंसोर्टियम (Genomics Consortium) यानी इन्साकॉग ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को सौंपी रिपोर्ट में बताया कि पिछले महीने नवंबर में जीनोम सीक्वेंस के दौरान देश के पहले चार जेएन.1 संक्रमित मामले सामने आए, लेकिन इस महीने 17 मरीजों में यह स्वरूप पाया गया। कुल आठ सैंपल की जीनोम सीक्वेंसिंग में सभी जेएन.1 से संक्रमित मिले, जबकि इससे पहले के सप्ताह में 20 फीसदी और 50 फीसदी सैंपल में यह पाया गया।

नई दिल्ली स्थित भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के पूर्व संक्रामक विभागाध्यक्ष डॉ. समीरन पांडा का कहना है कि जेएन.1 उप स्वरूप की आर वैल्यू ओमिक्रॉन से ज्यादा देखी जा रही है। इसका मतलब है कि एक से दूसरे या फिर तीसरे व्यक्ति तक संक्रमण प्रसार की क्षमता अधिक है, लेकिन गंभीरता के मामले में यह उतना ताकतवर नहीं है, जितना बीते वर्षों में था। वहीं, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) की कोविड टास्क फोर्स के सह अध्यक्ष डॉ. राजीव जयदेवन ने बताया कि जेएन.1(JN.1) उप स्वरूप को लेकर कई चिकित्सा अध्ययन सामने आए हैं, जिनसे जाहिर है कि यह बहुत अधिक गंभीर स्वरूप नहीं है, लेकिन यह तेजी से लोगों को अपनी चपेट में जरूर ले सकता है।

देश के इन राज्यों तक पहुंचा JN.1

कोरोना के नए वेरिएंट जेएन.1 देश के 11 राज्यों तक पहुंच गया है। केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु और महाराष्ट्र के अलावा गोवा, पुडुचेरी, गुजरात, तेलंगाना, पंजाब, दिल्ली और राजस्थान में भी कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं, जिनके सैंपल की जीनोम सीक्वेंसिंग रिपोर्ट आने का इंतजार है।

ये भी पढ़ें:Rashifal: धनु और कर्क राशि वालों को मिलेगा भाग्य का साथ, जानें अन्य का हाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *