Covid-19: भारत में पैर पसार रहा है XBB 1.16 वैरिएंट, जानिए कितना खतरनाक

देश में एक बार फिर कोरोना के मामलों में वृद्धि देखने को मिल रही है। इस वक्त देश भर में कोरोना के कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 6,559 हो गई है। वैज्ञानिकों की माने तो देशभर में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामलों में आई बढ़ोतरी के पीछे कोविड-19 का XBB 1.16 वैरिएंट है। इसकी वजह से रोजाना देश में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। इसको लेकर वैज्ञानिकों ने चेतावनी भी दी है। वैज्ञानिकों ने कोरोना के इस वैरिएंट को लेकर सख्ती बरतने को भी कहा है।
क्या है XBB 1.16 वैरिएंट
WHO के वैक्सिन सेफ्टी नेट के सदस्य डॉ विपिन एन वशिष्ट के मुताबिक, XBB 1.16 वैरिएंट कोविड के ओमिक्रॉन वैरिएंट के रिकॉम्बिनेशन XBB का वशंज है, जो काफी तेजी से फैलता है। विश्व स्तर पर XBB 1.16 वैरिएंट के बारे में चिंताएं हैं क्योंकि इस सब-वैरिएंट में वायरस के गैर स्पाइक क्षेत्र में कुछ म्यूटेशन हुआ है। जो इमयूनिटी को प्रभावित करता है। विशेषज्ञों के मुताबिक, यह अब तक पाया गया सबसे तेजी से फैलने वाला सब वैरिएंट है और अगर उचित सावधानी नहीं बरती गई तो यह काफी तेजी से फैल सकता है।
किन देशों में फैला XBB 1.16 वैरिएंट
कोविड का XBB 1.16 वैरिएंट अब तक दुनिया के 12 देशों में पाया गया है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक इस वैरिएंट के सबसे ज्यादा मामले भारत में पाए गए हैं। भारत के अलावा अमेरिका, ब्रुनेई, सिंगापुर, चीन और यूके भी इस लिस्ट में शामिल हैं। डॉ विपिन के मुताबिक कोविड का XBB 1.16 वैरिएंट XBB 1.15 की तुलना में 140 प्रतिशत तेजी से वृद्धि करता है, जो इसे ओर अधिक आक्रामक बनाता है। इस वैरिएंट में तीन अतिरिक्त स्पाइक म्यूटेशन E180V, K478R, S486P हैं।
अभी नहीं हुई एक भी मौत
कोरोना के XBB 1.16 वैरिएंट की वजह से एक भी मौत का मामला सामने नहीं आया है। इसलिए यह उम्मीद जताई जा सकती है कि लोगों ने हर्ड इमयूनिटी विकसित की है, जिससे वह गंभीर लक्षणों से सुरक्षित रह सकते हैं।
एक्सबीबी के लक्षण
कोविड के XBB 1.16 वैरिएंट से सिरदर्द मांसपेशियों में दर्द, गले में खराश, नाक बहना और सांस की सम्सया जैसे लक्षण देखने को मिले हैं।
ये भी पढ़ें: Covid-19: कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, केन्द्र ने लिखा 6 राज्यों को पत्र