Coronavirus Updates: घट रहा कोरोना संक्रमण, पिछले 24 घंटों में 27 हजार 409 मामले, 347 मौतें

Today Coronavirus Updates
नई दिल्लीः देश में एक बार फिर से जानलेवा कोरोना के मामलों (Coronavirus Cases) में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। भारत में कोरोना की तीसरी लहर (third wave) की रफ्तार अब थमती जा रही है। इस बीच आज लगातार तीसरे दिन कोरोना के 50 हजार से कम नए मामले दर्ज किए गए। देश में पिछले 24 घंटे में 27,409 नए कोरोना केस आए है। कोरोना पॉजिटिविटी रेट 0.18 प्रतिशत है।
इसके साथ ही देश में सक्रिय मामलों की संख्या अब घटकर 7 लाख 90 हजार 789 हो गई है। वहीं, पिछले 24 घंटों में 347 लोगों की मौत हुई, जिसके बाद महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 5 लाख 09 हजार 358 हो गई है। आंकड़ों के मुताबिक महामारी कोविड से अबतक 4 करोड़ 17 लाख 60 हजार 458 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके है। साथ ही कोरोना का रिकवरी रेट 98.40 है जबकि डेथ रेट 1.41 प्रतिशत है।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 12,29,536 सैंपल टेस्ट किए गए। इसके साथ ही कल तक कुल 75,30,33,302 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। इसके अलावा राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अबतक वैक्सीन की 173 करोड़ 42 लाख 62 हजार 947डोज दी गई चुकी हैं।