Advertisement

Corona Virus: फिर तेज हुई कोरोना की रफ्तार, 2800 नए केस, 14 संक्रमितों की मौत

Share

रविवार को एक बार फिर से कोरोना Covid 19 के केसों में वृद्धि हुई है. बीते 24 घंटों में कोरोना के 2800 नए केस समाने आए हैं. 14 कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ा है.

covid-19

covid-19

Share
Advertisement

रविवार को एक बार फिर से कोरोना Covid 19 के केसों में वृद्धि हुई है. बीते 24 घंटों में कोरोना के 2800 नए केस समाने आए हैं. 14 कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ा है. संक्रमितों की तुलना में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या कम है.

Advertisement

रविवार को बढ़ी संक्रमण दर

कोरोना के पाजिटिव मामलों के मुकाबले ठीक होने वाले लोगों की संख्या कम है. देश में कोरोना संक्रमितों के केसों में लगातार वृद्धि हो रही है. अब एक्टिव केस बढ़कर अब 17,087 हो गए हैं. डेली पाजिटिविटी दर Positivity Rate 0.60 फीसदी तक पहुंच गई. कोरोना से अब तक कुल 4 करोड़ 26 लाख 11 हजार 370 लोग ठीक हो चुके हैं.

शनिवार को 2 हजार से ज्यादा मिले केस

रविवार ही नहीं, शनिवार को भी कोरोना के केसों में वृद्धि हुई थी. 2 हजार से ज्यादा कोरोना के केस सामने आए थे. शनिवार को कोरोना संक्रमण के 2,685 नए केस मिले थे. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, इस दौरान कोरोना से 2,158 मरीज ठीक भी हुए. इसके अलावा 33 मरीजों की महामारी से मौत हुई थी.

दिल्ली में मिल रहे ज्यादा कोरोना के केस

राजधानी दिल्ली में दूसरे राज्यों की तुलना में कोरोना के केस ज्यादा सामने आए हैं. राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में COVID-19 के 442 नए मामले सामने आए थे. इस दौरान 428 लोग डिस्चार्ज हुए और कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई है. अब दिल्ली में सक्रिय मामले 1,641 हैं. हालांकि, खुशी की बात यह है कि मौत का आंकड़ा कम हो रहा है.

दूसरी ओर, चिंता करने वाली बात यह है कि महाराष्ट्र में B 4 और 5 वेरिएंट B4 Variant के भी केस मिले है. जिसके बाद राज्य सरकार अलर्ट हो गई. पुणे में बी 4 वेरिएंट के 4 नए केस मिले हैं. किसी भी राज्य में इस वेरिएंट के केस मिलना चिंता की बात जरूर है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *