“हमारे देवी-देवताओं में कुछ न कुछ तो कमी थी, वे ताकतवर नहीं थे…” सपा विधायक इंद्रजीत सरोज का फिर आया विवादित बयान

सपा विधायक इंद्रजीत सरोज का फिर आया विवादित बयान
SP Leader Indrajeet Saroj Remarks : समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन के ‘बाबर’ और ‘DNA’ वाले बयान के बाद अब पार्टी के एक और नेता ने नया विवाद खड़ा कर दिया है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश के मंझनपुर से विधायक इंद्रजीत सरोज ने अपने पुराने विवादित बयान पर सफाई देते हुए एक और उत्तेजक टिप्पणी कर दी है।
“हमारे भगवान अंबेडकर हैं” — इंद्रजीत सरोज
इंद्रजीत सरोज ने कहा, “इतिहास में हम देखते हैं कि लुटेरे आए और भारत को लूट कर चले गए। उस समय भगवान ने उन्हें श्राप क्यों नहीं दिया? मुसलमान भस्म क्यों नहीं हुए? क्या कर रहे थे देवी-देवता उस समय? इसका मतलब है कि हमारे देवी-देवताओं में कुछ न कुछ तो कमी थी, वे ताकतवर नहीं थे। हमारे भगवान तो अंबेडकर हैं।”
पहले भी दे चुके हैं विवादास्पद बयान
यह पहला मौका नहीं है जब इंद्रजीत सरोज विवादों में आए हों। इससे पहले उन्होंने मंदिरों की शक्ति पर सवाल उठाते हुए कहा था, “अगर भारत के मंदिरों में ताकत होती, तो मोहम्मद बिन कासिम, महमूद गजनवी और मोहम्मद गौरी जैसे लुटेरे देश में न आते। ताकत सत्ता के मंदिर में है। बाबा (संत) अब मंदिर नहीं, सत्ता के मंच पर दिखाई दे रहे हैं।”
रामचरितमानस और तुलसीदास पर भी की टिप्पणी
आंबेडकर जयंती के अवसर पर कौशांबी में आयोजित एक कार्यक्रम में सरोज ने कहा, राम का नारा लगाने से कुछ नहीं होगा, जय भीम का नारा लगाइए तभी समाज आगे बढ़ेगा। विधायक सरोज ने रामचरितमानस के रचयिता तुलसीदास पर भी टिप्पणी करते हुए कहा कि उन्होंने लिखा था — “अगर कोई नीच जाति का व्यक्ति पढ़-लिख जाए, तो वो सांप के दूध पीने जैसा होता है।” उन्होंने यह भी कहा कि तुलसीदास ने मुसलमानों के खिलाफ कुछ नहीं लिखा, शायद अकबर के समय उनकी हिम्मत नहीं हुई।
रामजी लाल सुमन का बयान भी बना था विवाद का विषय
इससे पहले समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन ने राणा सांगा पर टिप्पणी करते हुए उन्हें ‘गद्दार’ बताया था और कहा था कि उन्होंने ही बाबर को भारत आने का निमंत्रण दिया था। इस बयान ने भी देश भर में काफी विवाद खड़ा किया था।
यह भी पढ़ें : कौन है शेख रशीद, जिस पर CSK ने अश्विन और कॉनवे से ज्यादा भरोसा जताया, जानें
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप