Advertisement

Corona Virus: लगातार बढ़ रही रफ्तार, बीते 24 घंटे में मिले 3239 केस, 54 मरीजों ने तोड़ा दम

Share

देश में एक बार फिर से कोरोना Corona की रफ्तार बेकाबू हो रही है. कोरोना Covid 19 के केस लगातार बढ़ रहे है. बीते 24 घंटे में 3,239 नए केस मिले हैं. वहीं 54 मरीजों ने दम तोड़ा हैं.

COVID 19

COVID 19

Share
Advertisement

देश में एक बार फिर से कोरोना Corona की रफ्तार बेकाबू हो रही है. कोरोना Covid 19 के केस लगातार बढ़ रहे है. बीते 24 घंटे में 3,239 नए केस मिले हैं. वहीं 54 मरीजों ने दम तोड़ा हैं. सोमवार को कोरोना के 2,568 नए केस मिले थे, लेकिन मंगलवार को फिर कोरोना के केस 3 हजार को पार कर गए.

Advertisement

देश में 18, 317 एक्टिव केस

कोरोना केस बढ़ने के साथ ही संक्रमण दर में भी लगातार इजाफ हो रहा है. फिलहाल देश में 18,317 संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है. सोमवार को एक्टिव केस 13,137 हो गए, वहीं, पॉजटिविटी रेट 1.22 फीसदी हो गए. इस समय कोरोना के केस सबसे ज्यादा दिल्ली में बढ़ रहे हैं. बीते कई दिनों से लगातार हजार से ज्यादा केस सामने आ रहे हैं.

दिल्ली में तेज हुई कोरोना रफ्तार

मंगलवार को दिल्ली में कोरोना के 1,414 नए मामले सामने आए, जबकि इससे पहले राजधानी में 1,076 केस मिले थे. बीते दिन दिल्ली में कोरोना से एक मरीज की मौत हो गई. राजधानी में कोरोना के केस 5,986 हो गए. दूसरे राज्यों में कोरोना के केस ज्यादा तेजी से नहीं बढ़ रहे हैं. महाराष्ट्र में 182, यूपी में 193, हरियाणा में 505 और केरल में 386 मामले सामने आए हैं. बीते 24 घंटों में ज्यादा मौतें 52 केरल में हुई हैं.

कोवोवैक्स टीके की घटाई कीमत

वहीं, सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया SII ने कोवोवैक्स टीके की कीमत में भारी कटौती की है. SII ने हर खुराक की कीमत 900 रुपए से घटाकर 225 रुपए कर दी है. इसमें टैक्स शामिल नहीं है. केन्द्र सरकार लगातार वैक्सीनेशन को बढ़ाने पर जोर रही है. सभी राज्यों में वैक्सीन की दो डोज लग चुकी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें