corona vaccine: रफ्तार से चल रहा राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान, अबतक 167 करोड़ से ज्यादा हुआ वैक्सीनेशन

nationwide vaccination campaign
नई दिल्लीः भारत में कोरोना और ओमिक्रॉन का प्रकोप जारी है। जिसके मामलों में उतार-चढ़ाव देखने को मिलता रहता है। इस बीच देशभर में तेज रफ्तार से चल रहा कोविड टीकाकरण अभियान चरम पर है। आपको बता दें कि कोरोना के खिलाफ जारी लड़ाई में देश की जनता तेजी से कोविड वैक्सीन (covid vaccine) की डोज ले रही है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया है कि कल देश में कोरोना के 48 लाख से ज्यादा टीके लगाए गए। जिसके बाद अब तक 167 करोड 80 लाख 93 हजार 137 से कोविड रोधी टीके लगाये जा चुके है। इनमें 94 करोड 48 लाख टीके पहली डोज़ के रूप में जबकि 71 करोड 97 लाख से अधिक दूसरी डोज़ के रूप में लगाये गए है।
इसके अलावा अबतक 1 करोड़ 34 लाख से ज्यादा एहतियाती टीके पात्र श्रेणी के लोगों को लगाये गए। वहीं, 4 करोड 76 लाख से अधिक किशोरों को कोविड वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को वैक्सीन की 165.02 करोड़ से ज़्यादा डोज़ उपलब्ध कराई गई है। जिसमें राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास अभी वैक्सीन की 11.07 करोड़ से ज़्यादा डोज़ उपलब्ध है।