CM योगी ने चलाया नोएडा पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह पर चाबुक, हुई ‘अपमानजनक’ विदाई

आज एक ऐसे अधिकारी चर्चा में आ गए हैं। जिनका कार्यकाल हमेशा विवादों में रहा कहीं उनपर पत्रकारों पर दबाव का आरोप है तो कहीं सांसद और विधायक पर गैर कानूनी तरह से हमले करने का आरोप। इन पर आरोप तो ये भी हैं कि बड़े बड़े गुंडों से भी इनके संबंध हैॆ, ये उन्हें पनाह देते थे।

उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार देर रात प्रदेशभर में 16 आईपीएस (IPS) अधिकारियों के तबादले कर दिए। इन तबादलों के अनुसार वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी लक्ष्मी सिंह (IPS Laxmi Singh) को गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरेट का पुलिस आयुक्त (Gautam Buddha Nagar Police Commissioner) बनाया गया है। वहीं पूर्व पुलिस आयुक्त आलोक सिंह को अपर पुलिस महानिदेशक, कार्यालय पुलिस महानिदेशक लखनऊ भेज दिया गया है।

BJP सांसद डॉ. महेश शर्मा ने भी आलोक सिंह से नाराज़गी जताई थी। उसके बाद डॉ.महेश शर्मा के कार्यकाल में बाधा पहचाने की भी कोशिश की थी। IPS आलोक सिंह SOG प्रभारी शावेज़ खान उगाही कांड में भी आलोक सिंह घेरे में आए
कई मामलों में नोएडा पुलिस को अदालतों से कड़ी फटकार भी लगी थी, मीडिया को दबाकर, बेवजह हीरो बनने के आरोपों में भी कई बार घिरे रहे आलोक सिंह।