Advertisement

महिला जज की ‘इच्छामृत्यु’ की मांग वाली वायरल चिट्ठी पर CJI चंद्रचूड़ सख्त, इलाहाबाद हाईकोर्ट से मांगी स्टेटस रिपोर्ट

Share
Advertisement

New Delhi : उत्तर प्रदेश की महिला जज की ‘इच्छामृत्यु’ वाली वायरल चिट्ठी पर सीजेआई डी. वाई. चंद्रचूड़ ने इलाहाबाद हाईकोर्ट से रिपोर्ट तलब की है। सीजेआई ने सुप्रीम कोर्ट के सेकेट्री जनरल ‘अतुल एम कुरहेकर’ को इलाहाबाद हाईकोर्ट प्रशासन से स्टेटस रिपोर्ट मांगने का आदेश दिया। सेकेट्री जनरल ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल को चिट्ठी लिखकर महिला जज द्वारा दी गई सारी शिकायतों की जानकारी मांगी है। साथ ही, शिकायतों से निपटने वाली आंतरिक शिकायत समिति के समक्ष कार्रवाई की स्थिति के बारे में भी पूछा है। सनद रहे कि यह कदम सोशल मीडिया पर चिट्ठी वायरल होने के बाद उठाया गया है।

Advertisement

वायरल हो रही चिट्ठी में क्या है?

वायरल हो रही चिट्ठी के मुताबिक यूपी की एक महिला जज ने यौन प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए इच्छामृत्यु की मांग की है। बांदा ज़िले में तैनात एक महिला जज की वायरल हो रही एक चिट्ठी में दावा किया गया है कि एक पोस्टिंग के दौरान ज़िला जज और उनके करीबियों ने उनके साथ मानसिक और शरीरिक शोषण किया। दावा ये भी है कि जिला जज ने उसे रात में मिलने का दबाव बनाया।

महिला जज की शिकायत के बावजूद भी नहीं हुई कार्रवाई

बांदा में तैनात महिला जज ने अपनी चिट्ठी में कहा कि उसने इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश समेत अन्य सम्बंधित अधिकारियों से इस मामले की शिकायत की। लेकिन, किसी ने भी उससे एक बार ये नहीं पूछा कि आख़िर हुआ क्या है? महिला जज ने अपनी शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई न होने से निराशा ज़ाहिर करते हुए चिट्ठी लिखकर इच्‍छामृत्‍यु की मांग की।

अदालत में दुर्व्यवहार का सामना करना पड़ा

महिला जज ने अपनी चिट्ठी में लिखा है कि वो बेहद उत्साह से जज की परीक्षा देकर न्यायिक सेवा में आई थी। लेकिन, उसे भरी अदालत में दुर्व्यवहार का सामना करना पड़ा। चिट्ठी लिखकर महिला जज ने कामकाजी महिलाओं से कहा कि वह भी यौन-उत्पीड़न के साथ जीना सीख लें। बेहद कड़ी भाषा में महिला जज ने लिखा कि वह जज होने के बावजूद अपने आप को न्याय नहीं दिला पा रही हैं।

यह भी पढ़ें – Karnataka News: सीबीआई जांच मामले में राज्य सरकार से मांगा जवाब

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *