Advertisement

Bengal: चांपदानी नगरपालिका चेयरमैन सुरेश मिश्रा ने किया धूम धाम से गणेश चतुर्थी का आयोजन

चांपदानी नगरपालिका चेयरमैन सुरेश मिश्रा ने किया धूम धाम से गणेश चतुर्थी का आयोजन

चांपदानी नगरपालिका चेयरमैन सुरेश मिश्रा ने किया धूम धाम से गणेश चतुर्थी का आयोजन

Share
Advertisement

बंगाल के हुगली जिले में गणेश चतुर्थी का आयोजन किया गया। भक्तों ने श्री सिद्धिविनायक गणपति महाराज की आराधना की गई। बता दें कि सजे सजाएं मंडपों में गणपति जी पूजा अर्चना किया जा रहा है। सप्तग्राम विधायक तपन दास गुप्ता ने गणेश जी की पुजा अर्चन और हवन किया। विधायक ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की दीर्घायु और विश्व में शांति बनी रहे इसके लिए मनोकामना की।

Advertisement

वहीं इस अवसर हुगली जिला सभाधिपति रंजन धारा, सदस्य सुबीर मुखर्जी, हुगली- चुंचुड़ा नगरपलिक चेयरमैन अमित राय ,बांसबेडिया नगरपालिका चेयरमैन आदित्य नियोगी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। चांपदानी नगरपालिका के चेयरमैन सुरेश मिश्रा ने भ्रदेश्वर के के. जी.आर.एस. पथ पर स्थित एक वस्त्र दुकान का फीता काट कर उद्घाटन किया। पुरोहित ने मंत्रोचारण कर विधि विधान से पूजा करवाया। जिले में कई कल कारखानों, दुकान का गणेश पूजन कर उद्घाटन किया गया।

गणेश जी देवों के देव है और सर्वप्रथम गणेश जी पूजा अर्चना कर शुभ कार्य की शुरूआत की जाती है। बांसबेडिया के जुट मिल कॉलोनी में धूम धाम से गणेश चतुर्थी पूजन किया जा रहा है। बाबू जगजीवन राम संस्था द्वारा आयोजित गणपति पूजा नगरपालिका वाइस चेयरमैन शिल्पी चटर्जी,  टाउन अध्यक्ष इंद्रजीत बनर्जी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। रिसड़ा इलाक़े में भी सिद्धिविनायक गणपति बप्पा की पूजा अर्चना की गई.सेवड़ाफुली मे आयोजित गणेश पूजा मंडप का उद्घाटन तृणमूल नेत्री सायोनी घोष ने किया। बिना किसी राजनितिक दल का नाम लिए उसने विरोधियों पर प्रहार करते हुए कहा कि केन्द्रीय एजैंसी सीबीआई, ईडी का दुरुपयोग कर तृणमूल को बदनाम कर रही है और आरोप लगाती है की बंगाल में दुर्गा पूजा, सरस्वती पूजा, गणेश पूजा आदि नही करने दी जाती है.इस अवसर विधायक असीमा पात्र, अरिंदम गुइन सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *