Advertisement

G20 के लिए राजधानी तैयार, आतिशी बोलीं- ‘दिल्ली सभी महमानों का दिल जीत लेगी..’

Share
Advertisement

राजधानी दिल्ली में 9 और 10 सितंबर को जी-20 सम्मेलन आयोजन होने जा रहा है। इसके लिए दिल्ली को दुल्हन की तरह सजा दिया गया है। दिल्ली के सभी इलाकों में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। इसको लेकर आज दिल्ली की वित्त मंत्री आतिशी ने महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दिल्ली जी20 के लिए तैयार है।

Advertisement

आतिशी ने कहा कि जी20 के सभी डेलिगेट्स को रिसीव करने के लिए सारी तैयारियां हो चुकी हैं। यह एक खुशी मौका है क्योंकि हमारे देश में दुनिया के सबसे बड़े देशों के हेड्स ऑफ स्टेट आ रहे हैं। हमारे देश की राजधानी में आ रहे हैं। आज सभी का स्वागत करने के लिए दिल्ली तैयार है। हमें पूरा भरोसा है कि दिल्ली जी20 के सभी महमानों का दिल जीत लेगी।

आतिशी ने बताया कि जी20 की तैयारियां पिछले कई सालों से चल रही हैं। इसके लिए दिल्ली में काम करने वाली सभी एजेंसियों और सरकारों ने मिलकर काम किया है। सभी ने अपनी-अपनी भागीदारी निभाई है, जिसके लिए आज दिल्ली पूरी तरह तैयार है। जहां जी20 सम्मेलन होने जा रहा है, वहां केंद्र सरकार ने बहुत शानदार आईटीपीओ कॉमप्लैक्स तैयार किया गया है। इसके लिए मैं केंद्र सरकार को बधाई देना चाहती हूं।

उन्होंने कहा कि आईटीपीओ के आसपास सुरंग को केंद्र सरकार द्वारा वित्त पोषित किया गया है। यह एक सुरक्षा प्रदान करता है जिसके माध्यम से G20 प्रतिनिधि ITPO परिसर में प्रवेश कर सकते हैं। संपूर्ण सुरंग परिसर, एकीकृत पारगमन गलियारा का निर्माण PWD द्वारा किया गया है। सुरंग परिसर ‘पुराना किला’ से रिंग रोड तक एक लिंक प्रदान करता है।

जी20 के प्रमुख क्षेत्रों में प्रमुख सड़कों का पुनर्निर्माण किया गया है। 30 फव्वारे और 90 से ज्यादा मूर्तियां लगाई गई हैं। PWD ने 1.5 लाख से ज्यादा पौधे लगाए हैं। महरौली, लाजपत नगर आदि प्रमुख बाजारों को नया स्वरूप दिया है। प्रतिबंधों के कारण नागरिकों को थोड़ी असुविधा होगी।

आपको बता दें कि जी-20 सम्मेलन में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो समेत दुनिया भारत के नेता शामिल होने वाले हैं हैं। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग समारोह में हिस्सा नहीं लेंगे। उनकी जगह उनका प्रतिनिधि कार्यक्रम में शामिल होगा। दिल्ली पुलिस सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पूरी तरह मुस्तैद है।

ये भी पढ़ें: देश का नाम बदलने को लेकर BSP सुप्रीमो मायावती का बयान, कही ये बड़ी बात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *