Advertisement

एक देश एक चुनाव: 8 सदस्य की कमेटी की पहली मीटिंग आज से शुरू

Share
Advertisement

6 सितंबर 2023 – वन नेशन वन इलेक्शन की पहली कमेटी की मीटिंग की शुरुआत होने वाली है। इस कमेटी के चेयरमैन पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के आवास पर यह बैठक आयोजित की जा रही है। इस मीटिंग के लिए गृहमंत्री अमित शाह और केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन मेघवाल पहुंच चुके हैं।

Advertisement

इस बैठक में कोविंद और शाह समेत 6 सदस्य शामिल होंगे, जबकि लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने पहले ही इस कमेटी में काम करने से इनकार किया है।

केंद्र सरकार ने 2 सितंबर को एक कमेटी गठित की है, जिसमें पूर्व राष्ट्रपति कोविंद की अध्यक्षता होगी। इसमें गृह मंत्री अमित शाह, कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी और पूर्व सांसद गुलाम नबी आजाद जैसे 8 मेंबर्स को नियुक्त किया गया है। केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल इस कमेटी की बैठकों में स्पेशल मेंबर के रूप में शामिल होंगे।

ये भी पढ़ें – Mamata Banerjee के कैबिनेट में फेरबदल की अटकलें, इन मंत्रियों के बदले जा सकते हैं विभाग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *