INDIA Alliance Meet: CM केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ एकजुट हुआ विपक्ष, रामलीला मैदान में करने जा रहे ‘लोकतंत्र बचाओ’ रैली
INDIA Alliance Meet: सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ आज I.N.D.I. गठबंधन दिल्ली के रामलीला मैदान में एकजुट हो रहे हैं। विपक्ष महारैली में शामिल होने जा रहा है। रैली सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में की जा रही है। रैली में सीएम अरविंद की पत्नी सुनीता केजरीवाल, पंजाब के सीएम भगवंत मान, दिल्ली मंत्री आतिशी, सपा प्रमुख अखिलेश यादव से लेकर पार्टियों के कई दिग्गज नेता शामिल हो रहे हैं।
INDIA Alliance Meet: ‘बीजेपी जितना झूठ पूरे ब्रह्मांड में किसी ने नहीं बोला’
रामलीला मैदान में भारतीय गठबंधन महारैली में भाग लेने के लिए सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी दिल्ली पहुंचे हैं। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इस दौरान भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि “भाजपा की चिंता यह है कि वह (सत्ता से) जा रही है। यह एक नया आविष्कार है कि ईडी, सीबीआई और आईटी को तैनात किया गया है और चंदा जुटाया है। बीजेपी जितना झूठ पूरे ब्रह्मांड में किसी ने नहीं बोला। अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद पूरी दुनिया में बीजेपी की आलोचना हो रही है।’
‘तानाशाह सरकार को अब जाना चाहिए’
वहीं कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने भी भाजपा की आलोचना की। उन्होंने कहा कि “विपक्ष और लोग यहां एक साथ आए हैं। अब, यह बीजेपी बनाम भारत है। बदलाव होना चाहिए और तानाशाह सरकार को अब जाना चाहिए।”
ये भी पढ़ें- I.N.D.I.A. की रैली पर Sudhanshu Trivedi का तंज, बोले- गुनाहों को छिपाने के लिए कर रहे रामलीला मैदान का प्रयोग
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप