Advertisement

यूपी: 28 लाख कर्मचारियों और पेंशन धारकों के लिए बड़ी खुशखबरी, 11 फीसदी DA के प्रस्ताव को मिली मंजूरी

Share
Advertisement

यूपी। प्रदेश की योगी सरकार ने यूपी के 28 लाख कर्मचारियों व पेंशनरों को बड़ी सौगात दी है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने 11 फीसदी की बढ़ी दर से महंगाई भत्ता (DA) व महंगाई राहत (DR) भत्ता को मंजूरी दे दी है।

Advertisement

बीते मंगलवार को वित्त विभाग की ओर से कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 11 प्रतिशत बढ़ाने का आदेश जारी किया गया। वित्त विभाग की तरफ से जारी आदेश के मुताबिक, 1 जुलाई से 31 जुलाई तक का बढ़ा हुआ 11 प्रतिशत महंगाई भत्ता राज्य कर्मचारियों के भविष्य निधि खाते में जमा किया जाएगा। वहीं 1 अगस्त से 30 अगस्त तक बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता कर्मचारियों के वेतन में आएगा।

कर्मचारियों और पेंशन धारकों को मिलेगा फायदा

योगी सरकार के इस फैसले से प्रदेश सरकार के 16 लाख कर्मचारियों और 12 लाख पेंशन धारकों को सीधा फायदा होगा। इस फैसले से 1 जुलाई 2021 से कर्मचारियों और पेंशन धारकों को 17 फीसदी के स्थान पर अब 28 फीसदी महंगाई भत्ता मिलेगा।

बता दें कि कोरोना की वजह से आर्थिक संकट को देखते हुए राज्य सरकार ने केंद्र की तर्ज पर यह फैसला लिया है। पहली जनवरी 2020 से 30 जून 2021 तक राज्य कर्मचारियों और शिक्षकों को बढ़ी दर से महंगाई भत्ता और पेंशनरों को महंगाई राहत के भुगतान पर पिछले साल 24 अप्रैल को शासनादेश जारी कर रोक लगा दी थी।

इस वजह से राज्य कर्मचारियों और पेंशनरों को एक जनवरी 2020, एक जुलाई 2020 और एक जनवरी 2021 को दिए जाने वाले डीए और महंगाई राहत की अतिरिक्त किस्तों का भुगतान नहीं किया गया है।

हालांकि, अब सरकार की ओर से डीए और डीआर पर लगी रोक को हटाकर भुगतान करने का आदेश जारी कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *