Advertisement

काबुल से अफगान सिखों को लाने के लिए सिख समुदाय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया, जानिए

Share
Advertisement

नई दिल्ली: पंजाब (Punjab) के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Chief Minister Captain Amarinder Singh) ने श्री गुरू ग्रंथ साहिब (Sri Guru Granth Sahib) के तीन स्‍वरूपों को सम्मानपूर्वक भारत लाने और अफगानिस्तान (Afghanistan) से अफगान सिखों (Afghan Sikhs) को निकालने के लिए केन्‍द्र सरकार (central government) का आभार व्‍यक्‍त किया है।

Advertisement

मालूम हो कि पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सोशल मीडिया पर (ट्वीटर (Twitter)) एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि उन्हें यह “जानकर खुशी हुई कि श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी (Sri Guru Granth Sahib Ji) के तीन रूपों को काबुल से विशेष विमान से नई दिल्ली (New Delhi) लाया गया है।”

सूत्रों के अनुसार मुक्‍तसर साहिब (muktsar sahib) के निवासी जसविंदर सिंह (Jaswinder Singh) ने बताया है कि “प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी (PM Modi) ने सदा संकट के समय सिख समुदाय का सहयोग किया है। चाहे वे स्‍वदेश में हो या विदेशों में फंसे हुए हो।”

सिख समुदाय ने पीएम मोदी को जताया आभार

साथ ही बिहार (BIHAR) के सिख समुदाय (बिहार) (Sikh Community Bihar) ने अफगानिस्‍तान (Afghanistan) से सुरक्षित निकाले गए लोगों के लिए प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी का आभार व्‍यक्‍त किया है। तख्त के पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री हरमंदिर जी (Former Senior Vice President Shri Harmandir Ji) पटना साहिब आर.एस. जीत ने बातचीत के दौरान बताया कि काबुल (Kabul) से दिल्ली (Delhi) में गुरु ग्रंथ साहिब जी (Sri Guru Granth Sahib Ji) की प्रतियां वापस लाकर बिहार का सिख समुदाय बहुत खुश है। इसके अलावा जम्‍मू के सिख समुदाय (Sikh community of Jammu) ने पवित्र गुरु ग्रंथ साहिब जी (Sri Guru Granth Sahib Ji) की प्रतियां अफगानिस्‍तान से सुरक्षित वापस लाने के लिए सरकार के प्रयास की सराहना की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *