Advertisement

Pakistan News: पाकिस्तान आर्मी ने गिराई थी इमरान खान की सरकार, इस पाक नेता का बड़ा आरोप

Share
Advertisement

Pakistan News: पाकिस्तान में राजनीतिक उथलपुथल जारी है। और खासकर चुनावी नतीजे आने के बाद से यह और बढ़ गई है। बताया जा रहा है कि किसी पार्टी को बहुमत न मिलने पर गठबंधन की सरकार बनना तय है। इसी बीच इमरान खान ने अमेरिका से गुहार लगाई है कि पाक में हालिया चुनावी धांधली पर कोई पहल करे। और सबसे बड़ी बात यह है कि जिस इमरान खान ने अपनी सरकार जाने का जिम्मेदार अमेरिका को बताया था, वहीं इमरान अब अमेरिका से गुहार लगाते दिख रहे हैं।

Advertisement

इमरान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की दिलाई याद

गौरतलब है कि पीटीआई के संस्थापक इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को याद करते हुए रहमान ने कहा, “पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी पीटीआई के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव ला रही थी। और अविश्वास प्रस्ताव के समय जनरल बाजवा और फैज हमीद हमारे संपर्क में थे।” उन्होंने दावा किया, “जनरल बाजवा, फैज हमीद ने सभी पार्टियों से ऐसा करने (अविश्वास प्रस्ताव लाने) के लिए कहा।”

यह भी पढ़ें: https://hindikhabar.com/state/bihar-rjd-chief-lalu-yadav-offer-to-cm-nitish-kumar-door-is-always-open-welcome-back-news-in-hindi/

पाकिस्तान के अग्रणी दक्षिणपंथी नेता ने सेना के शीर्ष अधिकारियों पर 2022 में इमरान खान की सरकार गिराने का आरोप लगाया है। जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम-फजल (जेयूआई-एफ) के मौलाना फजल-उर-रहमान ने बृहस्पतिवार रात ‘समा टीवी’ के कार्यक्रम के दौरान दावा किया, “पूर्व सेना प्रमुख जनरल (सेवानिवृत्त) कमर जावेद बाजवा ने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) सरकार को गिरा दिया था।

‘विरोध तब तक जारी रहेगा जब तक चीजें सुलझ नहीं जातीं’

पाक की एक न्यूज़ ऐजेंसी ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि रहमान ने एक सवाल के जवाब प्रस्तोता से कहा, “किसी को सेना के सामने खड़ा होना चाहिए और कहना चाहिए कि वह गलत कर रही है।” रहमान ने कहा, “विरोध तब तक जारी रहेगा जब तक चीजें सुलझ नहीं जातीं, क्योंकि सेना का राजनीति से कोई लेना-देना नहीं होता। इस विरोध के परिणामस्वरूप एक क्रांति होगी।”

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए। हिन्दी ख़बर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *