अमित शाह ने बेंगलुरु में आईटीबीपी के एक कार्यक्रम में किया संबोधन, चीन को किया टारगेट

अरूणाचल प्रदेश के तवांग में हुई चीन और भारत की झड़प के बाद आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज बेंगलुरू में आईटीबीपी के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे भारत-चीन सीमा को लेकर किसी भी तरह की चिंता नहीं होती क्योंकि मुझे पता है कि वहां आईटीबीपी के जवान पहरा दे रहें और देश की हिफाजत में लगे हुए हैं और देश पर किसी भी तरह की आंच नहीं आने देंगे।
HM Shri @AmitShah addresses meeting of Booth Presidents and Booth Level Agents in Bengaluru.
— BJP (@BJP4India) December 31, 2022
https://t.co/rwH0gyzMTS
अमित शाह ने संबोधन करते हुए कहा कि आईटीबीपी ने विषम भौगोलिक परिस्थितियों में बहुत अच्छा परफॉर्म किया है। अरुणाचल प्रदेश के तवांग में हुई चीनी सैनिकों के साथ झड़प को लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर है। संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान विपक्ष लगातार मांग करता रहा कि सरकार इस मामले पर सदन में चर्चा कराए। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी कई बार सरकार को इस मुद्दे पर घेरा था। हालांकि इसको लेकर रक्षा मंत्री की ओर से सदन को जवाब दिया गया था।