Advertisement

आज टाटा समूह को सौंपी जा सकती है एयर इंडिया, 69 साल बाद हो रही है घर वापसी

एयर इंडिया कंपनी
Share
Advertisement

केंद्र सरकार अपनी विमानन कंपनी एयर इंडिया को आज (गुरुवार) को टाटा समूह को सौंप सकती है। करीब 69 साल पहले टाटा समूह से विमानन कंपनी लेने के बाद अब उसे फिर से टाटा समूह को सौंपी जा रही है। बुधवार को अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी।

Advertisement

केंद्र सरकार ने प्रतिस्पर्धी बोली प्रक्रिया के बाद 8 अक्टूबर को 18,000 करोड़ रुपये में एयर इंडिया को टैलेस प्राइवेट लिमिटेड को बेच दिया था। यह टाटा समूह की होल्डिंग कंपनी की अनुषंगी कंपनी है।

बुधवार को अधिकारियों ने बताया कि सभी औपचारिकताओं को पूरा कर लिया गया है या पूरा होने के करीब है। गुरुवार को एयर इंडिया को समूह को सौंप दिए जाने की संभावना है।

बता दें कि केंद्र सरकार ने एयर इंडिया को बेचे जाने को लेकर कहा था कि इसपर काफी कर्ज हो चुका है और यह लगातार बढ़ता जा रहा है। केंद्र सरकार का तर्क था कि सरकार अब और इसका बोझ वहन नहीं कर सकती।

एयर इंडिया को बेचे जाने को लेकर विरोध भी हुआ था। विपक्षी दलों ने सरकार पर मनमानी फैसले लेने और देश में एविएशन के क्षेत्र को पूरी तरह से निजी हाथों में सौंपने का आरोप लगाया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *