Advertisement

उत्तरकाशी सुरंग से निकाले गए मजदूरों के स्वास्थ्य के बारे में AIIMS ऋषिकेश ने क्या बताया ?

PC: एम्स ऋषिकेश की कार्यकारी निदेशक और सीईओ प्रोफेसर मीनू सिंह

Share
Advertisement

AIIMS Updates on Rescued Workers: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में स्थित सिल्कयारा सुरंग से बचाए गए 41 मजदूरों की स्वास्थ्य स्थिति पर एम्स ऋषिकेश (AIIMS Rishikesh) की कार्यकारी निदेशक और सीईओ प्रोफेसर मीनू सिंह ने अपडेट दिया है.

Advertisement

उन्होंने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, “वे बिल्कुल सामान्य हैं, मैं उन्हें मरीज़ भी नहीं कहूंगी. वे बिलकुल सामान्य महसूस कर रहे हैं, वे बिलकुल सामान्य व्यवहार कर रहे हैं.”

प्रोफेसर मीनू सिंह ने बताया, “उनका रक्तचाप, ऑक्सिजनेशन- सब कुछ सामान्य है. हमने उनके इलेक्ट्रोलाइट्स और उनके अन्य रक्त मापदंडों को देखने के लिए कुछ बुनियादी प्रारंभिक जांच की है, जिसकी रिपोर्ट आने वाली है.”

उन्होंने ये भी बताया कि मज़दूरों का ईसीजी भी किया जाएगा ताकि ये पता लगाया जा सके कि उनके हृदय पर कोई प्रभाव पड़ा है या नहीं. ये बहुत ही बुनियादी जांच हैं.

साथ ही प्रोफेसर मीनू सिंह ने ये जानकारी भी दी कि इन मज़दूरों का बुनियादी मनोवैज्ञानिक मूल्यांकन भी किया जाएगा.

गौरतलब है कि 17 दिनों तक सुरंग के भीतर रहने वाले 41 मजदूरों के लिए पिछले दिनों का ये वक्त लाजमी तौर पर बेहद मुश्किल रहा है. कई दिनों तक अगर तंदरुस्त इंसान को भी किसी कमरे में बंद कर दिया जाए तो उसे सांस लेने, बीपी जैसी समस्या हो सकती है. यही कारण है कि सरकार अब कोई रिस्क नहीं लेना चाहती है. इसीलिए हर तरह की मूलभूत जांचें सभी मजदूरों की की जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें